जौनपुर का मड़ियाहूं तहसील बना दलालों का अड्डा, भ्रष्टाचार के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन, धूस लेते पकड़ा गया लेखपाल

जौनपुर, BNM News: जौनपुर जिले का मड़ियाहूं तहसील इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। तहसील परिसर में दलालों का आतंक मचा है। हर छोटा-बड़ा काम बिना दलाली के संभव नहीं है। इसके साथ ही तहसील के कर्मचारी भी बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करते हैं। कर्मचारियों और दलालों के हरकतों से जहां वादकारी परेशान हैं, वहीं अधिवक्ताओं में भी इस बात को लेकर काफी रोष है।

तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने शनिवार को भी प्रदर्शन किया। तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ।   मड़ियाहूॅं तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में सुबह कचहरी खुलते ही अधिवक्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। एसडीएम कार्यालय,तहसीलदार कार्यालय के साथ-साथ तहसील परिसर का चक्रमण करते हुए भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नारेबाजी की।

भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम कार्यालय से लेकर तहसीलदार कार्यालय तक कोर्ट की फाइलों का निस्तारण नहीं हो रहा है बल्कि सुनवाई कर उसे आदेश में लेकर अधिवक्ताओं एवं वादकारियों का शोषण किया जा रहा है जिससे वकीलों के मान-सम्मान को धक्का लग रहा है । वकीलों ने कहा कि दाखिल खारिज तक के मुकदमे में पैसा लिया जा रहा है। अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा की अधिकारियों के कार्य शैली में सुधार होना चाहिए । इस मौके पर अधिवक्ता अश्वनी मिश्र ने साथी अधिवक्ताओं का हौशला हफजाई किया और कहा कि ऐसे अधिकारियों की वजह से वादकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा। श्री मिश्र के साथ ही सभी अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर का चक्रमण किया और हाय हाय के नारे लगाए। तहसील परिसर में सभा के दौरान समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।

तहसील में तैनात लेखपाल घूस लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार

हाल ही में तहसील में तैनात एक लेखपाल घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ। आपको बता दे कि जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रसुलहा सर्किल में तैनात स्वदेश पांडे लेखपाल को वाराणसी यूनिट की एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंग के हाथ गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता धर्मेंद्र तिवारी निवासी थाना नेवढ़िया के के द्वारा बताया गया कि तहसील दिवस पर पर प्रार्थना पत्र देकर खेत का नाम करने का आख्या देने की ऐवज में 10 हजार की रिश्वत की पेशकश की थी लेखपाल द्वारा, जो पीड़ित ने वाराणसी एंटी करप्शन टीम के द्वारा शिकायत किया गया था, एंटी करप्शन वाराणसी की यूनिट टीम ने लेखपाल स्वदेश पांडे पुत्र कमला प्रसाद पांडे ग्राम नहोरा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर इसका एक प्राइवेट सहयोगी जितेंद्र बहादुर पुत्र  राजकुमार ग्राम उसराव थाना नेवढ़िया को रंगे हाथ पैसा लेते गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन निरीक्षक मैनेजर सिंह वाराणसी द्वारा बताया गया कि शिकायतकर्ता धर्मेंद्र तिवारी के प्रार्थना पत्र पर एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने दोपहर 3:50 के आसपास शिकायतकर्ता के आधार पर संकल्प इलेक्ट्रॉनिक दुकान के सामने पैसा देते हुए रंगे हाथ लेखपाल को गिरफ्तार किया गया है विधि कार्रवाई की जा रही है।

लेखपाल को पैसे न देने पर बरसठी के सरसरा में हुआ बवाल

वहीं एक अन्य मामला मड़ियाहूं तहसील के बरसठी ब्लाक के सरसरा गांव में सामने आया है। यहां तैनात लेखपाल पैसे के लिए वादकारियों को घुमा रहा था, जिससे परेशान होकर वादकारियों ने दबाव बनाया तो लेखपाल ने ग्रामीणों के खिलाफ थाने में झूठी शिकायत दर्ज करवा दिया। बताया जा रहा है लेखपाल अजेय पाल बुधवार को सरसरा गांव में पहुंचे। तभी रामपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी हरिशंकर यादव, रविंद्र यादव पहुंच गए। वे दोनों लेखपाल अजेय पर अपनी जमीन की नापी कराने को कहा तो लेखपाल टालमटोल करने लगे। ग्रामीणों द्वारा दबाव बनाने पर लेखपाल ने इसकी शिकायक थाने में किया।
लेखपाल के पास सरसरा व माधवपुर दोनों गांव प्रभार है। लेखपाल ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट किया गया और   सरकारी कागजात भी फाड़ दिए गए। लेखपाल अजेय पाल की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मारपीट, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, धमकाने, जान से मारने का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपित ग्रामीणों ने कहा कि लेखपाल जमीन की पैमाइस के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था, पैसे न देने पर पैमाइस से इन्कार किया। इस बात को लेकर जब ग्रामीण अड़ गए तो लेखपाल ने थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed