Jaunpur News: जौनपुर में विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपी की पत्नी बनाती रही वीडियो, पति-पत्नी गिरफ्तार

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में एक महिला से उसके पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दरिंदगी में आरोपी की पत्नी ने भी उसका साथ दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी और पत्नी पर केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

पीड़िता का पति दूसरे प्रदेश में करता है काम

बताया गया कि जिस महिला के साथ दरिंदगी की गई, उसका पति दूसरे प्रदेश में रहकर काम करता है। जिसका लाभ उठाकर पड़ोसी गांव में रहने वाले पति -पत्नी ने महिला को बहला – फुसलाकर अपने घर बुलाया।

घर में महिला के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। वारदात करीब 3 महीने पुरानी है। आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसपर पीड़िता ने थाने जाकर तहरीर दी।

घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि  घटना रात की है और अंधेरा होने के कारण कोई टार्च दिखा रहा है और दूसरे हाथ से वीडियो बना रहा है। हालांकि इस घटना को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त है। सीओ केराकत प्रतिमा वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था। फिलहाल पता लगाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः UP Police Exam Dates: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा नई डेट का एलान, जानें- कब-कब है एग्जाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed