कैथल में लूट के लिए पहुंचे नकाबपोश ने अटल सेवा केंद्र संचालक को मारी गोली, पीजीआई रेफर
नरेन्द्र सहारण, कैथलः हरियाणा के कैथल शहर से लगे एक चंदाना रोड पर शक्ति नगर गांव में लूट के इरादे से आए एक अज्ञात नकाबपोश बदमाश ने अटल सेवा केंद्र संचालक को गोली मार दी। गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।घटनाक्रम के अनुसार, शक्ति नगर निवासी राकेश-38 शहर से लगे गांव शक्ति नगर में ही अटल सेवा केंद्र संचालक है। सोमवार की शाम करीब छह बजे वह अपने केंद्र में ही बैठकर कार्य कर रहा था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति नकाब डाले केंद्र पर पहुंचा, जबकि उसका एक अन्य साथी बाहर बाइक पर बैठा इंतजार कर रहा था।
दुकान में घुसने के बाद नकाबपोश ने राकेश से रुपयों की मांग की और मना करने पर कट्टे से उस पर फायर कर दिया। इसके बाद नकाबपोश अपने साथी की बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। आरोपी की ओर से चलाई गई गोली राकेश के मुंह पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही शहर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शहर थाना पुलिस के साथ सीआईए के कर्मी भी मौके पर पहुंचे। घायल को पहले जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां पर उसकी घायल अवस्था को देख पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। शहर थाना सिटी एसएचओ वीर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। अभी पीड़ित के बयान भी दर्ज नहीं हो सके हैं।
काफी कुछ बताना चाह रहा था राकेश पर बोल नहीं सका
गोली लगने के बाद राकेश ने अस्पताल में आए परिजनों को बताया कि नकाब पहने हुआ एक युवक ने उससे रुपये मांगे, लेकिन रुपये नहीं दिए तो जेब से कट्टा निकालकर उस पर गोली चला दी। रामकरण ने बताया कि राकेश घटना के बाद काफी कुछ बताना चाह रहा था, लेकिन मुंह में गोली लगने के कारण वह बोल नहीं पाया। बाद में चिकित्सकों की तरफ से दिए गए प्राथमिक उपचार के बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया।
बैंक मित्र होने के चलते ही बदमाश करना चाहते थे लूट
शहर से लगे शक्ति नगर में अटल सेवा केंद्र चलाने के साथ 38 वर्षीय राकेश पिछले 10 साल से एसबीआई का बैंक मित्र भी है। ऐसे में बैंक मित्र होने के चलते ही बदमाश उससे लूट करना चाहते थे, लेकिन बदमाश लूट नहीं कर सके तो कट्टे से गोली चला दी। घटना के बाद से शक्ति नगर क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।
राकेश का किसी से कोई विवाद या झगड़ा नहीं
पीड़ित राकेश के परिजनों के अनुसार, राकेश का किसी से कोई विवाद या झगड़ा नहीं है। इसके बावजूद उसके साथ ऐसी घटना हुई है। राकेश के पिता रामकरण ने बताया कि वह दमकल विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं और अक्सर सुबह और शाम के समय बेटे के अटल सेवा केंद्र में भी रहते हैं, परंतु जिस समय राकेश के साथ यह घटना हुई, उस समय वे किसी काम से बाजार में गए थे। रामकरण ने बताया कि उसके दो बेटे व एक बेटी है। राकेश उनका बड़ा बेटा है और करीब 12 साल से शक्ति नगर में ही अटल सेवा केंद्र चला रहा है। बताया कि राकेश विवाहित है, जबकि उसका दूसरा बेटा व बेटी शादीशुदा हैं।
यह भी पढ़ेंः किशोर से कुकर्म करने के दोषी को उम्रकैद, 11.42 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन