मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी हुए डीपफेक के शिकार, वीडियो वायरल होने से परेशान, बेटी सारा का नाम आने से दुखी

नई दिल्ली, BNM News। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस वक्त ज्यादा दुखी हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो फैलाया जा रहा है, जिसकी वजह से यह दिग्गज क्रिकेटर आहत है। मास्टर ब्लास्टर डीप फेक के शिकार हो गए हैं और उन्होंने इसके बारे में सबको सतर्क किया है। सचिन ने उस वीडियो को अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर करते हुए बताया कि वायरल हो रहा यह वीडियो फेक है।

डीप फेक वीडियो वायरल

 

पिछले कुछ महीनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए जा रहे सेलिब्रिटी के वीडियो सामने आए हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीप फेक वीडियो वायरल होने के बाद अब इसकी आंच क्रिकेट तक पहुंच चुकी है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में वह एक एप का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सचिन तेंदुलकर की आवाज को डब करके AI की मदद से फेक वीडियो बनाया गया है। इसमें वह कहते हैं कि उनकी बेटी भी ये गेम खेलती है…। इस वीडियो को लेकर मास्टर ब्लास्टर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए फर्जी बताया है।

तकनीक का मिस यूज कर रहे हैं लोग

 

सचिन तेंदुलकर ने वीडियो के सामने आने के बाद इसे आधिकारिक अकाउट से साझा करते हुए सबको सतर्क किया. उन्होंने लिखा कि यह वीडियो फेक है। किस तरह से लोग तकनीक का मिस यूज कर रहे हैं। मैं हर किसी से आग्रह करता हूं कि इस वीडियो, एप और प्रचार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रिपोर्ट कीजिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed