यूपी में सपा के एक और नेता के खिलाफ रेप का केस, सहयोगी महिला ने दर्ज कराई FIR, भाजपा ने अखिलेश से पूछा सवाल

मऊ, बीएनएम न्यूजः अयोध्या और कन्नौज के बाद अब मऊ जिले में समाजवादी पार्टी के चर्चित नेता व सीनियर वकील के खिलाफ महिला सहयोगी से रेप करने का पर आरोप लगा है।  पूर्व प्रदेश सचिव और मऊ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ रेप के मामले में FIR दर्ज हुई है। सपा नेता की महिला सहयोगी ने ही रेप की धाराओं में केस दर्ज कराया है।

पीड़िता का आरोप है कि वीडियो और फोटो बनाकर उसके साथ बीते एक साल से बलात्कार किया जा रहा है। मऊ बार एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष रह चुके वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ उनकी ही सहयोगी महिला ने रेप का आरोप लगाया है। इस मामले में मऊ जिले के थाना कोतवाली में धारा 115(2), 351(2), 352, 123 और 64(2)(m) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा नेता फरार

मुदकमा दर्ज होने की खबर सामने आते ही सपा नेता फरार हो गया। यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, सपा नेता व सीनियर वकील के पिता दयाराम पाल बहुजन समाज पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं। इसके बाद से भाजपा सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमलावर है। बीजेपी का कहना है कि क्या अब फिर अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की मांग करेंगे।

मऊ पुलिस ने इस मामले में क्या बताया?

मऊ के सीओ अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि एक पीड़िता ने वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में दुष्कर्म और मारपीट के आरोप में तहरीर थी, जिसको लेकर बीते 7 सितंबर को केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी पेशे से अधिवक्ता है। पीड़िता का आरोप है कि बीते 6 सितंबर को उसके चैम्बर पर आकर आरोपी ने मारपीट की। साथ ही पुराने मामले को उजागर न करने की धमकी भी दी। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ेंः डीएनए जांच में हुई दुष्कर्म की पुष्टि, बढ़ीं सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की मुश्किलें

पुलिस खंगाल रही पुराना आपराधिक इतिहास

पीड़िता की तहरीर के मुताबिक मछली मंडी के रास्ते पर सुनसान जगह पर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल करने लगा। इतना ही नहीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। साथ ही 4 लाख रुपए भी ले लिए।

सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ पीड़िता ने रेप के मामले में जो आरोप लगाया हैं, उसमें सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है। वीरेंद्र बहादुर का पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

बीजेपी का अखिलेश पर हमला 

मऊ की घटना के बाद बीजेपी ने सपा मुखिया पर हमला बोला। बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” मोईद ख़ान और नवाब सिंह यादव के बाद सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर बलात्कार का आरोप। अब अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की मांग करेंगे। पिछले कुछ दिनों में कई सपा नेताओं द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई हैं। गुंडों और बलात्कारियों का गिरोह है सपा।”

यह भी पढ़ें- रात के अंधेरे में दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, परिवार ने मिलने से किया इन्कार

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed