धनंजय सिंह की पत्नी का नामांकन के बाद टिकट कटा, जौनपुर से मायावती ने बसपा सांसद श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर से बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्‌डी का टिकट मायावती ने ऐन वक्त पर काट दिया। बसपा ने सांसद श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा है। श्याम सिंह यादव जौनपुर से बसपा सांसद हैं। वह आज नामांकन करेंगे। जौनपुर में 6वें चरण में वोटिंग है। आज इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख है। बसपा के जिला अध्यक्ष संग्राम भारती ने श्रीकला का टिकट काटे जाने की पुष्टि की है।

बसपा ने 16 अप्रैल को जौनपुर से श्रीकला रेड़्डी को टिकट दिया था। 1 मई को ​​​​श्रीकला ने नामांकन किया था। धनंजय सिंह उसी दिन बरेली जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। भाजपा ने यहां से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है। जबकि सपा ने यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके बाबू सिंह कुशवाह को टिकट दिया है।

श्रीकला मौजूदा समय में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। 6 अप्रैल को जौनपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने अपहरण से जुड़े मामले में धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी। धनंजय के जेल जाने के बाद श्रीकला ने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया था।

क्यों कटा धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट

सोमवार की सुबह उनके टिकट कटने की पुष्टि बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने की। उन्होंने बताया कि श्रीकला सिंह का टिकट कट गया है अब उनकी जगह बसपा के निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव नामांकन करेंगे। इनके टिकट कटने का कारण क्या है यह तो नहीं पता। जानकारी मिली है कि टिकट कटने के बाद श्रीकला ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। बैठक में तय किया जाएगा कि श्रीकला सिंह निर्दल चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगी या नहीं। श्रीकला ने चार दिन पहले ही पर्चा दाखिल किया था।

जौनपुर सीट पर छठे चरण में मतदान

गौरतलब है कि जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। इस चरण में पूर्वांचल की लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा।

यह भी पढ़ेंः जेल से छूटने के बाद घर पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पत्नी श्रीकला के चुनाव लड़ने पर कही ये बात

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed