MDU : पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इंटरव्यू की तिथि जारी
![](https://bharatnewmedia.com/wp-content/uploads/2024/02/mdu.jpg)
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) रोहतक ने सत्र 2023-24 के लिए पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रिक्त सीटों के लिए साक्षात्कार (इंटरव्यू) सारिणी जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि जिन शैक्षणिक विभागों में पीएचडी की रिक्त सीटें हैं, उनमें साक्षात्कार 12 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 15 फरवरी को मैरिट लिस्ट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। इस कड़ी में पहली काउंसलिंग 16 फरवरी से होगी। दूसरी काउंसलिंग 20 फरवरी को तथा तीसरी काउंसलिंग 23 फरवरी को होगी। इस संबंध में शैक्षणिक शाखा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें: Haryana Orbit Rail Corridor: लगभग 5700 करोड़ रुपये की लागत से 126 किमी लंबे हरियाणा ऑरबिट रेल कॉरिडोर का कार्य शुरू
इसे भी पढ़ें: लोगों को घर बैठे योजनाओं तथा सेवाओं का मिल रहा है लाभ: दुष्यंत चौटाला
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन