24 दिन की बच्ची को ननिहाल छोड़ पाकिस्तान लौटी महविश, जानें क्या है मामला
![](https://bharatnewmedia.com/wp-content/uploads/2024/01/Child-1.jpg)
लुधियाना, BNM News: पाकिस्तान लौटने के दौरान 11 जनवरी को रास्ते में लुधियाना में बच्ची को जन्म देने वाली महविश आखिरकार 24 दिन की बच्ची आब्रीश के बिना शनिवार को अपने ससुराल पाकिस्तान रवाना हो गई। वह रविवार को अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान लौटेगी। महविश अपनी दो बेटियों के साथ आगरा में रहते अपने मायके से 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से अमृतसर के रास्ते अटारी जा रही थी। इसी दौरान गर्भवती महविश को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उसे लुधियाना में ट्रेन से उतार सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने बेटी को जन्म दिया था।
11 जनवरी को लुधियाना में बच्ची को दिया था जन्म
दो देशों का मामला होने के कारण वह नवजात को बिना औपचारिकता पूरी किए पाकिस्तान नहीं ले जा सकती थे, इसलिए वह अपने भाई के साथ वापस आगरा लौट गई थी। उल्लेखनीय है कि आगरा की रहने वाली महविश की शादी पाकिस्तान के कराची निवासी शोएब से हुई है। वह दो माह के लिए अपने मायके आई थी। आगरा पहुंचने के बाद परिवार पिछले 24 दिन बच्ची के वीजा व अन्य औपचारिकता के लिए प्रयास करता रहा लेकिन आवश्यक अनुमति नहीं मिल पाई। महविश के भाई जिब्रान ने बताया कि एंबेसी वालों ने उन्हें बताया कि बच्ची को वापस भेजने के लिए कई विभागों से आवश्यक अनुमति लेनी पड़ती है, इसलिए इसमें काफी समय लग सकता है। वहीं, महविश के साथ आईं उसकी दोनों बेटियों के वीजा खत्म होने के कारण आखिर महविश को नवजात तो यहीं छोड़ दोनों बेटियों के साथ लौटना पड़ रहा है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन