हरियाणा में विधायकों की मौज, घर-कार खरीदने को 4% ब्याज पर ले सकेंगे एक करोड़ रुपये

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ः हरियाणा के विधायक अब सरकार से घर बनाने के लिए ₹1 करोड़ तक का सस्ता लोन ले सकेंगे। पहले 80 लाख का लोन मिलता था। वहीं कार खरीदने के लिए भी अब 20 लाख की जगह 20 लाख 40 हजार का लोन मिलेगा। इसके बदले में विधायकों को यह रकम सिर्फ 4% ब्याज के साथ लौटानी होगी।

इस संबंध में बजट सत्र के आखिरी दिन, शुक्रवार (28 मार्च) को संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने हरियाणा विधानसभा सदस्य सुविधा संशोधन विधेयक पेश किया। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बता दें कि फाइनेंस कंपनियों या बैंकों से हाउसिंग लोन लेने पर 8 से 10% और कार लोन लेने पर करीब 9% ब्याज चुकाना होता है।

पारिवारिक पेंशन धारकों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा

इसके अलावा, हरियाणा विधानसभा (सदस्यों को चिकित्सा सुविधाएं) संशोधन विधेयक, 2025 को भी पारित किया गया, जिसमें पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले सदस्यों को भी चिकित्सा सुविधाएं देने का प्रावधान किया गया है। फिलहाल 1986 के अधिनियम के तहत, केवल विधायक और उनके परिवार के सदस्य ही इस सुविधा के पात्र थे, लेकिन अब यह लाभ पारिवारिक पेंशन धारकों को भी मिल सकेगा।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उम्र के साथ बढ़ती हैं और पारिवारिक जिम्मेदारियां भी बढ़ती जाती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, विधेयक में पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वालों के लिए चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने का प्रावधान किया गया है।

बागवानी नर्सरियों के लिए नए नियम

इसके अतिरिक्त, हरियाणा बागवानी नर्सरी विधेयक, 2025 भी पारित किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य में बागवानी नर्सरियों के पंजीकरण और नियमन को सुनिश्चित करना है। इस अधिनियम के तहत, नर्सरी मालिकों को मानकों के अनुसार अपना पंजीकरण कराना होगा। यह विधेयक फलों, सब्जियों, मसालों, फूलों, औषधीय और सुगंधित फसलों की नर्सरियों को मान्यता प्रदान करेगा।

इन विधेयकों के पारित होने से विधायकों की वित्तीय एवं चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगा और राज्य में बागवानी क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः रोहतक के बाद सोनीपत के विश्वविद्यालय में पकड़ी गई अफीम की खेती, 400 पौधे मिले, माली गिरफ्तार

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed