Monsoon Update: जौनपुर, भदोही सहित 10 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें- मानसून को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

जौनपुर, बीएनएम न्यूज: Monsoon Update UP उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही भारी बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 6 दिनों तक राज्य के विभिन्न जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान 45 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पूर्वांचल के  10 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तेज हवा के साथ आंधी बारिश होने की संभावना है।

पूर्वी यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

विशेषकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में सोमवार को जोरदार बारिश की संभावना है। जौनपुर (Jaunpur Weather News), संत रविदास नगर (भदोही), सोनभद्र, वाराणसी, मऊ, मिर्जापुर, गाजीपुर (Gazipur Weather News), चंदौली, आजमगढ़, मऊ और बलिया में IMD ने भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इन जिलों में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

जौनपुर में आकाशीय बिजली से युवक की मौत

जौनपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के देवचंदपुर चौकियां की है। रविवार शाम को बारिश के दौरान सचिन सोनकर (25), पुत्र छम्मन सोनकर, अपने घर के सामने खड़ा था। अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के सदस्य उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट, 7 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन के साथ ही भारी बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला शुरू हो चुका है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं, जौनपुर में आकाशीय बिजली से हुई घटना ने लोगों को मानसून के खतरों के प्रति और भी सतर्क कर दिया है। अगले कुछ दिनों में बारिश और आंधी-तूफान से बचाव के लिए सावधानियां बरतना आवश्यक है।

पश्चिमी यूपी में हीटवेव का अलर्ट

वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को मथुरा 40.8°C के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। इसके विपरीत भदोही का तापमान 23.7°C रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।

मानसून की स्थिति

इस वर्ष मानसून अपने तय समय से 5 दिन की देरी से पहुंचा है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह के अनुसार, मानसून का असर अब दिखने लगा है। मानसून वर्तमान में छत्तीसगढ़ और बिहार से उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ से आने वाले मानसूनी बादल सोनभद्र के बॉर्डर तक पहुंच गए हैं, जबकि बिहार के रास्ते आ रहा मानसून अभी यूपी के कुशीनगर से 100 किमी दूर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के बॉर्डर पर अटका हुआ है। अगले 2 दिनों में यह यूपी में प्रवेश कर सकता है।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed