दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल बने भारत के गेंदबाजी कोच, जय शाह ने की नियुक्त की पुष्टि

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। मोर्कल को 2027 वनडे विश्व कप के अंत तक नियुक्त किया गया है। 39 वर्षीय मोर्कल पारस म्हांब्रे की जगह लेंगे और सितंबर में बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। बांग्लादेश के विरुद्ध पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा।
मोर्कल नए मुख्य कोच गंभीर की पहली पसंद
गंभीर के सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्य सहायक कोच अभिषेक नायर और क्षेत्ररक्षण कोच रेयान टेन डोएशे हैं। मोर्कल नए मुख्य कोच गंभीर की पहली पसंद थे। दोनों ने आइपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स में साथ काम किया है। साथ ही ये दोनों केकेआर की ओर से साथ खेल भी चुके हैं। मोर्कल अगले महीने की शुरुआत में बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिपोर्ट करेगा और उनके कुछ दलीप ट्राफी मैच देखने की उम्मीद है। वहां पहुंचने पर वह वीवीएस लक्ष्मण और एनसीए के गेंदबाजी प्रमुख ट्राय कूली से संपर्क में भी रहेंगे।
गंभीर की पसंद को प्राथमिकता
सूत्रों के अनुसार मोर्कल को लक्ष्मीपति बालाजी और आर विनय कुमार जैसे विकल्पों पर तरजीह देकर गंभीर की सिफारिश पर सीधे नियुक्त किया गया है। बीसीसीआइ के सूत्रों ने बताया, क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का काम मुख्य कोच के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेना था, लेकिन जब सहायक स्टाफ के चयन की बात आई तो गंभीर की पसंद को प्राथमिकता देना जरूरी था। उन्होंने मोर्ने के साथ काम किया है और उन्हें गेंदबाजी कोच के तौर पर काफी पसंद करते हैं। मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 544 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए।
रोहित वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर
दुबई : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हाल में श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बूते बुधवार को ताजा जारी आइसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। पाकिस्तान के बाबर आजम बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं शुभमन गिल एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि विराट कोहली अपने चौथे स्थान पर बरकरार हैं। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान से भारतीयों में रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन