चौथी बार बेटी पैदा हुई, तो मां ने दूध पिलाते समय गला घोंटा; लोगों के तानों से परेशान थी महिला

Mother murdered her daughter

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः बार-बार बेटी पैदा होने को लेकर रिश्तेदारों व आसपास के लोगों के तानों से परेशान होकर एक महिला ने अपनी छह दिन की बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी। चौथी बार बच्ची पैदा हुई, तो मां ने पांच दिन बाद ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को बैग में डालकर पास के घर की छत पर फेंक दिया।

ख्याला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शाहदरा की शिवानी के रूप में हुई है। बच्ची पैदा होने के बाद वह अस्पताल से ख्याला स्थित अपने मायके आ गई थी। उसकी दो बेटियों की पहले भी मौत हो चुकी है। महिला का पति विमलेश श्रमिक है और वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ख्याला थाना पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि घर से छह दिन की बच्ची गायब हो गई है। मामला संवेदनशील होने की वजह से थाने के अधिकारी तुरंत ख्याला के रवि नगर स्थित उस घर में पहुंचे।

सीसीटीवी से मामले का खुलासा

शाहदरा के विमलेश की पत्नी शिवानी ने बताया कि उसने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था।गुरुवार रात को उसे अस्पताल से छुट्टी मिली थी। इसके बाद वह अपने माता-पिता के घर आ गई। रात में दो-ढाई बजे उसने बच्ची को दूध पिलाया और वहीं पर सो गई। साढ़े चार बजे जब वह उठी, तो बच्ची उनके पास नहीं थी।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आसपास के घरों में तलाशी के लिए टीम बनाई गई। जब पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी, तो उसी दौरान शिवानी ने कहा कि उसे पेट के टांके कटवाने के लिए अस्पताल जाना होगा। पुलिसकर्मियों को यह थोड़ा अजीब लगा, लेकिन मेडिकल स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उसे नहीं रोका।

शव को पड़ोसी की छत पर फेंका

पुलिस ने जब आसपास के घरों की तलाशी ली, तो पास की छत से एक बैग मिला।  बैग को खोला गया, तो उसमें बच्ची मिली। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मां के व्यवहार को लेकर पुलिसकर्मियों को थोड़ा शक हुआ था, इसलिए बच्ची के माता-पिता का पता लगाने के लिए कर्मचारियों को अस्पताल, बस/मेट्रो स्टेशनों और शाहदरा में उनके घर पर भेजा।

पुलिस ने उन्हें ढूंढकर जब पूछताछ की तो महिला ने अपना कृत्य स्वीकार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में शिवानी ने बताया कि यह उसकी चौथी बच्ची थी, जिनमें से पहले बेटी (साढ़े तीन वर्षीय) और तीसरी बेटी (ढाई वर्षीय) की मौत हो चुकी है।

बार-बार बच्चियां पैदा होने से थी परेशान

बार-बार बच्चियां पैदा होने की वजह से उसे सभी तानें मिलते थे, जिससे वह परेशान रहती थी। बच्ची को दूध पिलाते समय वह इन्हीं विचारों से घबरा गई और उसने बेटी का गला घोंट दिया, फिर उसे बगल की छत पर फेंक दिया। बच्ची की हत्या करने के बाद उसे नींद नहीं आई और उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह परिवार वालों को क्या बताए।

इसलिए उसने उन्हें बताया कि बच्ची गायब है। पुलिस ने महिला के बयान की पुष्टि करने और मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। शनिवार को बच्ची के स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, स्पा सेंटर से विदेशी युवतियों समेत 20 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- जौनपुर में दुष्कर्म मामले में इंसाफ नहीं मिलने पर छात्रा ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed