MP Election Results 2023 : मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना बनी गेम चेंजर, महिलाओं का वोट बना निर्णायक

भोपाल, बीएनएम न्यूज। मध्य प्रदेश में ‘लाडली बहना योजना’ (ladli Behna Yojana) के तहत मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य की एक करोड़ 31 लाख महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये दिए। यह राशि सीधे उनके खाते में डाली गई। इसे बढ़ाकर इसे बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक करने की भी घोषणा की गई। इसके अलावा शिवराज सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम भी कारगर साबित हुए। ऐसे में माना जा सकता है कि महिलाओं ने इसी योजना की बदौलत शिवराज सरकार के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान किया। यही कारण है कि पूरे प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singha Chauhan) के खिलाफ कहीं एंटी इनकमबेंसी नहीं दिखाई दी। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान की भावुक अपील ने भी लोगों के दिलों में जगह बनाई। जीत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश मेरा परिवार है। बहनों का प्यार भाजपा पर बरसा है और उन्होंने जाति से ऊपर उठकर वोट किया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी कांटा था उसे ‘लाडली बहना’ ने निकाल दिया।

‘मोदी की गारंटी’ कांग्रेस की गारंटियों के ऊपर पड़ी भारी

राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारों की योजनाओं के अलावा कांग्रेस ने चुनावी गारंटियों में कर्जमाफी, मुफ्त बिजली, सस्ते गैस सिलिंडर, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं के लिए कैश समेत कई लोकलुभावन वादे भी किए थे। दूसरी तरफ, पीएम नरेन्द्र मोदी अपनी रैलियों में कांग्रेस के वादों को ‘मुफ्त की रेवड़ी (Free Bee)’ बताकर खारिज कर रहे थे और भाजपा के वादों को ‘मोदी की गारंटी’ बता रहे थे जो पूरी होनी ही होनी हैं। नतीजों को इस रूप में भी देखा जा सकता है कि जनता ने कांग्रेस की गारंटियों के ऊपर ‘मोदी की गारंटी’ को तरजीह दी है। मध्य प्रदेश में ‘लाडली बहना योजना’ (ladli Behna Yojana) भाजपा के लिए गेमचेंजर साबित हुई। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं के बीच बीजेपी का जादू काम करता दिखा। मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और राज्यों की सरकारों की भी कुछ स्कीमों की बदौलत बीजेपी ने एक बड़ा वोट बैंक तैयार कर लिया है, जो है लाभार्थी वर्ग। तीर्थदर्शन, लाडली लक्ष्मी, उज्ज्वला योजना, कन्यादान योजना, आयुष्मान योजना और अधिकतर में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर का प्रभाव…इन सभी के सम्मिलित प्रभाव से मध्य प्रदेश सरकार के पक्ष में अंडर करंट बनाया, जिसने मध्य प्रदेश में पांचवी बार सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाई।

You may have missed