लहसुन की फसल की रखवाली के लिए खेतों में तैनात किए सशस्त्र गार्ड, सीसीटीवी कैमरे लगाए

उज्जैन, BNM News। MP News: मध्य प्रदेश में इस बार लहसुन के दाम में भारी उछाल आया है। इस समय लहसुन 30 से 35 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। ऐसे में खेतों से लहसुन चोरी होने की घटनाएं भी हो रही हैं। चोरों से फसल को बचाने के लिए किसान बंदूकधारियों को तैनात करने के साथ ही फसल रखे जाने के स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रहे हैं। फसल की चौबीस घंटे निगरानी के इंतजाम पहली बार दिख रहे हैं। उज्जैन-रतलाम क्षेत्र के अलावा छिंदवाड़ा से भी ऐसी खबरें सामने आ रही हैं।

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में होती हे लहसुन की खेती

किसानों का कहना है कि उन्हें इसी बात की चिंता है कि ऊंचे भाव देखकर कहीं खेत से फसल चोरी न हो जाए। फिलहाल फसल सूखने के लिए खेतों में ही रखे हैं। अकले मंदसौर जिले में ही 30 हजार किसान लहसुन की खेती करते हैं जहां 91 हजार मीट्रिक टन लहसुन का उत्पादन होता है। इसी तरह आगर मालवा, उज्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर जिलों में लहसुन की खेती अधिक होती है।

खेत में बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी तैनात

 

मंगरोला (उज्जैन) के किसान जीवन सिंह ठाकुर व भरत सिंह बैस ने बताया कि फिलहाल फसल सूखने के लिए खेतों में ही रखी है। ऐसे में आशंका है कि कोई इन्हें चुरा न ले। इसे देखते हुए खेत में बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। कागदी कराड़िया के रामसिंह आंजना व हरिगढ़ के मनोहर लाल ने बताया कि जब तक खेत में फसल है, तब तक चौकीदारी की व्यवस्था की गई है। किसानों के अनुसार लहसुन का प्रति बीघा उत्पादन 15 से 25 क्विंटल होता है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed