MP News: गुना बस हादसे में घायलों से मिले मुख्यमंत्री, कई अधिकारियों पर कार्रवाई

भोपाल, BNM News। Guna Bus Accident: गुना बस हादसे में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कड़े रुख अपनाया है। उसके बाद शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को सुबह घायलों का हाल जानने के लिए गुना के जिला अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव वीरा राणा को हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके कुछ देर बाद ही संजय कुमार झा को प्रदेश के परिवहन आयुक्त के पद से हटा दिया गया। प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह से परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया गया। गुना के कलेक्टर तरुण राठी और पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री का भी हटाया गया, साथ ही जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) रवि बरेलिया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया को निलंबित कर दिया गया। घटना पर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दुख जताया।

बिना फिटनेस और बीमा के चलाई जा रही थी बस

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बुधवार रात्रि को ही हादसे की जांच के निर्देश दे दिए थे। वहीं, सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि यदि बिना परमिट, फिटनेट या बीमा के वाहन चलते हैं तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाएं। गुरुवार को सुबह मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव गुना पहुंचे और बस हादसे में घायल लोगों का हालचाल जाना। उन्हें बताया गया कि घटना के बाद फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची और हादसे का शिकार हुई बस बिना फिटनेस और बीमा के चलाई जा रही थी।

13 यात्री जिंदा जले और 16 यात्री बुरी तरह से झुलसे

बता दें कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे गुना में डंपर से टकराने के बाद यात्री बस में भीषण आग लग गई थी। बस गुना से आरोन जा रही थी। इसमें 30 से अधिक यात्री सवार थे। इनमें से 13 यात्री मौके पर ही जिंदा जल गए और करीब 16 यात्री बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए।

इन्होंने दु:ख जताया

एक्स हैंडल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार दु:खद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed