गोवा का वादा कर पत्नी को ले गया अयोध्या, तलाक तक पहुंचा मामला; जानें पूरी कहानी

भोपाल, BNM News : देश में तलाक के मामले बढ़ चले जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक मामला हैरान करने वाला है। इसमें कुटुंब न्यायालय में एक पत्नी ने सिर्फ इसलिए तलाक का आवेदन लगाया है, क्योंकि पति ने नए साल पर गोवा ले जाने का वादा किया था, लेकिन वह उसे अयोध्या लेकर चला गया। पत्नी का आरोप है कि इसके पहले भी हनीमून के लिए विदेश ले जाने का वादा कर वह उसे उज्जैन ले जा चुके हैं। मामला पिपलानी क्षेत्र का है।

पहले भी ऐसा कर चुके हैं पति

दोनों की शादी पिछले वर्ष मई में हुई थी। पति बहुराष्ट्रीय कंपनी में आइटी इंजीनियर है और सैलरी भी अच्छी है। शादी के बाद पत्नी से हनीमून पर विदेश ले जाने का वादा कर उसे टालता रहा, जबकि पत्नी सिंगापुर या मलेशिया जाना चाह रही थी। पत्नी का कहना है कि नए साल पर गोवा जाने की योजना बनाई तो यह कहकर टाल दिया गया कि उनके बुजुर्ग माता-पिता यहां ठंड में कैसे रहेंगे। फिर घूमने जाने से एक दिन पहले कहा कि मां को अयोध्या और बनारस जाना है, इसलिए हम गोवा के बदले वहीं चल रहे हैं। पत्नी उस वक्त तो सभी के साथ चली गई, लेकिन बाद में दोनों में इस बात को लेकर खूब झगड़ा हुआ। इसके बाद पत्नी ने कुटुंब न्यायालय में तलाक का आवेदन दे दिया।

घरवालों की इच्छाओं का ज्यादा ध्यान

पत्नी ने बताया कि मेरा भरोसा तोड़ा गया है। उसने यह भी आरोप लगाया कि पति उससे ज्यादा घरवालों को समय देते हैं। शादी के बाद से ही उसे नजरअंदाज किया जाता रहा है। वे कहीं भी अकेले घुमाने नहीं ले जाते हैं।

कुटुंब न्यायालय काउंसलर शैल अवस्थी ने कहा कि दोनों की शादी को आठ माह हुए हैं। पत्नी को गोवा व विदेश घूमने जाना था, लेकिन पति उज्जैन, बनारस व अयोध्या के मंदिरों के दर्शन करवाने ले गया। इससे परेशान पत्नी ने तलाक का आवेदन लगाया है। अब दोनों की काउंसलिंग की जा रही है।

You may have missed