MP News: जानें क्यों पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुमार विश्वास की तुलना ओशो से की, क्या है पूरी बात

छतरपुर, BNM News: बुंदेलखंड के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने ओजस्वी कवि डॉ. कुमार विश्वास की तुलना आचार्य रजनीश से की है। उन्होंने ‘अपने-अपने राम’ कथा के मंच से कुमार विश्वास के सामने ही मंच पर कहा कि मैं दिल की बात बोलूं तो 70-80 के दशक में एक तर्कशास्त्री आचार्य रजनीश ‘ओशो’ ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। आज के वक्त में वह स्थान हमारे बड़े भाई डॉ. कुमार विश्वास जी हैं। पं. शास्त्री ने कहा कि ये सामने बैठे हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि हम इनको आकर्षित करना चाहते हैं। जो पहले से ही आकर्षित हैं, उसे क्या आकर्षित करना?

डॉ. विश्वास की तारीफ की

 

दरअसल, राजस्थान के जालोर के भीनमाल में डॉ. कुमार विश्वास की ‘अपने-अपने राम’ श्रीराम कथा व्याख्यान चल रहा था। डॉ. विश्वास के विशेष आमंत्रण पर बागेश्वरधाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे थे। मंच पर प्रवचन के दौरान उन्होंने डॉ. विश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि 70-80 के दशक में जिस तरह आचार्य रजनीश ने अपने तर्क से दुनिया को हिलाकर रख दिया था, ठीक उसी तरह वर्तमान में ये अपने तर्कों और धर्मग्रंथों की व्याख्याओं से अचंभित कर रहे हैं। पीठाधीश्वर ने डॉ. विश्वास को अपना बड़ा भाई बताया।

डॉ. विश्वास बोले इन्होंने इंतजार कराया, मैं भी कराउंगा

 

‘अपने-अपने राम’ कथा में डॉ. कुमार विश्वास ने रामकथा और रामचरित्र की व्याख्या शुरू की थी। उन्होंने मंच से कहा कि उनके बुलावे पर बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर व उनके छोटे भाई पं. धीरेंद्र शास्त्री भी आ रहे हैं। कथा चलती रही और पं. शास्त्री का इंतजार होता रहा। वे करीब 3 घंटे बाद मंच पर पहुंचे। इसके पूर्व डॉ. विश्वास ने हास-परिहास के लहजे में लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि इन्होंने मुझे इंतजार कराया है, मैं भी जब जल्द ही बागेश्वरधाम में रामकथा करने जाने वाला हूं, तब इनको भी ऐसे ही इंतजार कराउंगा।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed