MP Politics: सूरत के बाद इंदौर में कांग्रेस को झटका, प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार में साथ बैठाया, भाजपा में किया स्वागत

इंदौर, बीएनएम न्यूज। MP Politics: सूरत के बाद कांग्रेस को मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम वापस ले लिया है। यानी, वे चुनावी मैदान से बाहर चले गए हैं, इससे यहां भाजपा की जीत का रास्ता साफ माना जा रहा है।

इंदौर में भाजपा उम्मीदवार को नहीं है कोई चुनौती

 

कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम सोमवार को भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में अब इंदौर में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है। इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में अक्षय कांति बम ने चार नंबर सीट से टिकट मांगा था। लेकिन, कांग्रेस ने तब उन्हें टिकट नहीं दिया था। लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था।

कैलाश विजयवर्गीय पोस्ट किया फोटो

कांग्रेस प्रत्याक्षी अक्षय कांति बम सोमवार सुबह कलेक्टर आफिस पहुंचे। उनके साथ भाजपा विधायक रमेश मेंदोला व जीतू यादव थे। अक्षय कांति ने नाम वापस लिया और फिर मेंदोला के साथ कार्यालय के बाहर निकल गए। कुछ देर बाद मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पर अक्षय कांति बम के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि अक्षय कांति बम का भाजपा में स्वागत है। नाम वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम को कैलाश विजयवर्गीय उन्हें लेकर सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। उधर, अक्षय बम के अचानक नामांकन वापस लेने से कांग्रेस नेता नाराज हैं, वे उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं।

हत्या के प्रयास का केस था चर्चा में

कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के 17 साल पुराने एक केस में पुलिस ने नामांकन वाले दिन हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी थी। भाजपा ने इसके आधार पर नामांकन खारिज करने की मांग की थी कि अक्षय ने शपथ पत्र में इसका उल्लेख नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने भाजपा की आपत्ति को खारिज कर दिया था। इस मामले में अक्षय बम को 10 मई को कोर्ट में हाजिर होना है।

विजयवर्गीय बोले- भाजपा में आपका स्वागत है

कांग्रेस प्रत्याशी बम के नामांकन वापस लेने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स कर लिखा कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।

 

अक्षय कांति बम के घर पुलिस तैनात

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अक्षय कांति बम के निवास पर पुलिस तैनात है। पुलिस को आशंका है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बम के निवास पर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस दौरान तोड़फोड़ न हो, इसलिए पुलिस तैनात की गई है।

तीन नाम वापस

कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम समेत कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म वापस लिए हैं। सोमवार दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया जारी रहेगी। फिलहाल, इंदौर में 23 उम्मीदवार बचे हैं। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि तीन बजे तक कई और उम्मीदवार नाम वापस लेंगे।

इंदौर कांग्रेस मुक्त

 

मध्य प्रदेश में भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का गृह नगर इंदौर में कांग्रेस हुई मुक्त। कांग्रेस मैदान से हुई गायब। कांग्रेस का उम्मीदवार वापस। देश और प्रदेश को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले जीतू पटवारी इंदौर में कांग्रेस की स्थिति देख लें। अब जीतू पटवारी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये।

ऐसी घटनाएं और देखनी हैं: कांग्रेस

अक्षय कांति बम के नाम वापसी पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि हमारा संघर्ष षड्यंत्रकारी और एकाधिकार वाली पार्टी से है। हमें अभी और भी ऐसी घटनाएं देखनी है। भाजपा से हमारा संघर्ष है। थोड़े बहुत आस्तीन के सांप और बचे हुए हैं। यह निकल जाएं तो पूरा विष निकल जाएगा।

चुनाव से पहले ही कांग्रेस की हार

भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने लिखा कि इंदौर में प्रत्याशी विहीन हुई कांग्रेस। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अक्षय कांति बम ने नामाकंन वापस ले लिया। भाजपा अबकी बार 400 पार। चुनाव से पहले ही हुई कांग्रेस की हार।

 

 

Tag- Loksabha Election 2024, MP Politics, Indore Loksabha Seat, Akshay Kanti Bomb, Congress Candidate in Indore, Kailash Vijayvargiya, Madhya Pradash Politics, Akshay Kanti Bom

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed