Mukhtar Ansari News: जनाजे में जाने के लिए परमिशन की जरूरत नहीं,अफजाल और DM की तीखी बहस
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी की डीएम गाजीपुर के साथ तीखी बहस का वीडियो सामने आया है। डीएम गाजीपुर ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा कि मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, पूरा कस्बा नहीं जाएगा। अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ एफआईआर करेंगे। बता दें कि आज करीब 10 बजे माफिया मुख्तार अंसारी का जनाजा निकला था। जिसमें हजारों की संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूट गए। कई मौकों पर समर्थकों और पुलिस झड़प भी हुई। लेकिन स्थिति सामान्य रही। सब कुछ सही सलामत संपन्न हो गया।
अफजाल अंसारी वीडियो में बोलते हुए दिख रहे हैं कि किसी के जनाजे में जाने और मिट्टी देने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जितने लोग चाहे मिट्टी से सकते हैं।
डीएम ने कहा कि वो जिला निर्वाचन अधिकारी हैं और नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर कराएंगी। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
अफजाल अंसारी स्पष्ट रूप से कहा कि जेल में भाई को जहर दिया गया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
#WATCH | Ghazipur, UP: Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari's brother Afzal Ansari says, "Mukhtar Ansari has been killed and removed out of the way. When the time comes, we will give strong proof that he was killed with poison… To save some criminals, the whole government… pic.twitter.com/ZEYVemgodZ
— ANI (@ANI) March 30, 2024
यह भी पढ़ेंः क्या माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से होंगी ध्रुवीकरण की कोशिशें, बीजेपी हुई सतर्क
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन