Mukhtar Ansari News: जनाजे में जाने के लिए परमिशन की जरूरत नहीं,अफजाल और DM की तीखी बहस

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी की डीएम गाजीपुर के साथ तीखी बहस का वीडियो सामने आया है। डीएम गाजीपुर ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा कि मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, पूरा कस्बा नहीं जाएगा। अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ एफआईआर करेंगे। बता दें कि आज करीब 10 बजे माफिया मुख्तार अंसारी का जनाजा निकला था। जिसमें हजारों की संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूट गए। कई मौकों पर समर्थकों और पुलिस झड़प भी हुई। लेकिन स्थिति सामान्य रही। सब कुछ सही सलामत संपन्न हो गया।

अफजाल अंसारी वीडियो में बोलते हुए दिख रहे हैं कि किसी के जनाजे में जाने और मिट्टी देने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जितने लोग चाहे मिट्टी से सकते हैं।

डीएम ने कहा कि वो जिला निर्वाचन अधिकारी हैं और नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर कराएंगी। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

 

अफजाल अंसारी स्पष्ट रूप से कहा कि जेल में भाई को जहर दिया गया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ेंः बिहार के शूटरों से चलता था मुख्तार अंसारी का नेटवर्क, बृजेश, अजय राय और धनंजय सिंह थे सबसे बड़े दुश्मन

यह भी पढ़ेंः अतीक की तरह मुख्तार अंसारी की भी रमजान में हुई मौत, पत्नी आखिरी बार नहीं देख पाएगी चेहरा

यह भी पढ़ेंः क्या माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से होंगी ध्रुवीकरण की कोशिशें, बीजेपी हुई सतर्क

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन