Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, सिर्फ परिवार वालों को मिली मिट्टी देने की इजाजत

गाजीपुर, बीएनएम न्यूजः Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, प्रशासन के द्वारा सिर्फ परिवार के लोगों को ही मिट्टी देने की इजाजत दी गई। मुख्तार के जनाजे में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि बाहर से आए लोगों को कब्रिस्तान के अंदर नहीं जाने दिया गया। मौके पर डीएम सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे और लोगों को कब्रिस्तान के अंदर जाने से रोका जा रहा था।

बता दें कि मुख्तार अंसारी को शनिवार 10:45 बजे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। करीब 30 हजार लोग मुख्तार के जनाजे में पहुंचे थे। पैतृक घर जिसे बड़ा फाटक कहते हैं, वहां मुख्तार का शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। बेटे उमर ने जनाजे पर पर इत्र छिड़का। मुख्तार की मूंछों पर आखिरी बार ताव दिया। जनाजा निकलने के बाद प्रिंस टाकीज मैदान पर नमाज-ए-जनाजा की रस्म अदा की गई। यहीं लोगों से अपील की गई कि अब आगे ना जाएं, परिवार के लोगों को ही कब्रिस्तान में जाने दें।

मुख्तार उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद था। 28 मार्च की रात उसे बेहोशी की हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। 9 डॉक्टर्स ने उसका इलाज किया, पर मुख्तार को बचाया नहीं जा सका। मुख्तार कई बार कह चुका था कि जेल में उसे मारने की साजिश की जा रही है। उसे जहर दिया जा रहा है। ढाई घंटे चले पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई। मुख्तार का शव शुक्रवार की रात 1 बजकर 15 मिनट पर गाजीपुर स्थित पुश्तैनी घर लाया गया।

समर्थकों की भारी भीड़ और सुरक्षा के बीच हुई मुख्तार अंसारी के जनाजे की नमाज

समर्थकों की भारी भीड़ और कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी के जनाजे की नमाज हो चुकी है। अब सुपुर्द-ए-खाक के लिए जनाजे को कब्रिस्तान ले जाया जा रहा है। मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी आए हुए लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो कब्रिस्तान के अंदर जाने की कोशिश ना करें। जनाजे की नमाज में आए लोग मुख्तारी अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालना चाहते हैं।

सपा विधायक ने की पुलिस से शांति बनाए रखने की अपील

समाजवादी पार्टी के विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने कहा कि  सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी की जा रही है। सभी को उन्हें देखने का मौका मिलेगा। मैं यहां मौजूद सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे शांति बनाए रखें।

गाजीपुर में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ग़ाज़ीपुर में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के आवास के बाहर सुबह कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए यहां लाया गया। मोहम्मदाबाद में एसपी गाजीपुर ने कहा कि  पर्याप्त पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक से पहले उनके गाजीपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।

कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार वालों को शामिल होने की इजाजत

मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान कब्रिस्तान में परिवार के अलावा किसी को भी जाने पर रोक लगाई है। पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परिवार के अलावा कोई भी कब्रिस्तान नहीं जा सकेगा। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है और पुलिस ने पूरे रास्ते को ब्लॉक कर दिया है।

 सुपुर्द-ए-खाक की हो रही तैयारी

मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर पहुंच चुका है। मोहम्मदाबाद स्थित मुख्तार के घर पर उसके शव को ग्लास के एक चैंबर में रखा गया है। बता दें कि जेल में बंद मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को जनाजे में आने की इजाजत नहीं मिल सकी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होने के बाद अफजाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन कोई हल नहीं निकल सका।

यह भी पढ़ेंः देर रात गाजीपुर पहुंचा मुख्तार का शव, आज होगा सुपुर्द-ए-खाक; क्या जनाजे में शामिल होगे बेटे और पत्नी?

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed