Mukhtar Ansari: मुन्ना बजरंगी के जरिये मुख्तार का अपराध की दुनिया में रहा दबदबा, कृष्णानंद राय की हत्या सहित कई वारदात को दिया था अंजाम
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari)ने भले ही इस दुनिया से अलविदा कह दिया हो लेकिन उसका खास गुर्गा मुन्ना बजरंगी (Munna Bjrangi) जिले का रहने वाला था। मुख्तार व मुन्ना बजरंगी एक ही गिरोह से ताल्लुक रखते थे। मुख्तार ने मुन्ना के जरिए ने गाजीपुर के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय (Krishnanand Rai) की हत्या, रंगदारी समेत कई अपराधों को अंजाम दिया था। मुख्तार के जेल में रहने के बाद भी मुन्ना बजरंगी का सिक्का चलाता था।
माफिया मुख्तार अंसारी का पूर्वांचल में गाजीपुर से लेकर वाराणसी (Varanasi), मऊ (Mau), आजमगढ़ (Azamgarh), जौनपुर (Jaunpur) समेत कई जिलों में प्रभाव था। जौनपुर समेत अन्य जनपदों में इसके लिए काम करने वाला प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी जौनपुर जिले के कसेरू पूरे दयाल सुरेरी का रहने वाला था। मुन्ना ने मुख्तार के इशारे पर ही वर्ष 2005 में कृष्णानंद राय की हत्या कराई थी। साथ ही जिले में उसके नाम पर कुछ दबंग लोग भूमि कब्जा करने से लेकर गुंडा टैक्स लेने का काम भी करता था।
पूर्व में मुख्तार के करीबी होने के आरोप में 2020 में जोगियापुर निवासी रवींद्र निषाद पर कार्रवाई की गई थी। पुलिस के अनुसार इसका मछली का व्यवसाय मुख्तार अंसारी के इशारे पर चलाता था। कमाई का कुछ हिस्सा यह मुख्तार के गिरोह को भी देता रहा है। रवींद्र की जोगियापुर स्थित शाॅपिंग माॅल समेत सात करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई थी।
जेल में ही मारा गया था मुन्ना बजरंगी
करीब 6 साल पहले गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में ही हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सुनील राठी ने कर दी थी। 14 मई 2021 को मुख्तार अंसारी के करीबी मेराज, माफिया मुकीम काला और अंशू दीक्षित की चित्रकूट जेल में गैंगवार के दौरान मौत हो गई थी।
एक दिन जौनपुर जेल में था मुख्तार
गाजीपुर में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए बांदा जेल से गाजीपुर ले जाए जाते समय दस जनवरी 2023 की रात में मुख्तार अंसारी को गुपचुप तरीेके से जौनपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। यहां से दूसरे दिन मुख्तार को गाजीपुर कोर्ट में पेश किया गया था।
जौनपुर की बहू ने मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच का आदेश दिया
बांदा जेल में सजा काट रहे माफिया मुख्तार अंसारी मौत की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश डीएम ने दिया है। बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल पूर्व आईएएस व अभिनेता अभिषेक सिंह की पत्नी हैं। यह काफी समय से बांदा में तैनात हैं। यह केराकत के टुसौरी गांव की रहने वाली हैं। इनके ससुर कृपाशंकर सिंह भी पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ेंः क्या माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से होंगी ध्रुवीकरण की कोशिशें, बीजेपी हुई सतर्क
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन