Nafe Singh Rathee Murder: गोवा के होटल में एक साथ दिख रहे चारों शूटर, फिर दो कैसे निकल गए, राठी के परिवार ने उठाए सवाल

नरेन्द्र सहारण, बहादुरगढ़: Nafe Singh Rathee Murder: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में अभी एक-एक लाख इनाम के दो मुख्य शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, लेकिन नफे सिंह के परिवार ने रविवार को गोवा के होटल की सीसीटीवी फुटेज वायरल कर नया सवाल खड़ा कर दिया। इस वीडियो में चारों शूटर एक साथ थे। ऐसे में परिवार का सवाल है कि दो कैसे निकल गए। जरूर उनका कोई मददगार है और वह पुलिस के बीच से ही है। नफे सिंह के भतीजे कपूर सिंह राठी की ओर से रविवार को वाट्सएप ग्रुप में यह सीसीटीवी फुटेज वायरल की गई। यह एक मार्च की है और गोवा के उस होटल की बताई जा रही है, जहां पर शूटर ठहरे थे। इसमें चारों शूटर नजर आ रहे हैं। जो दो मुख्य शूटर अभी पकड़ से बाहर हैं, वे दोनों होटल के काउंटर पर नजर आ रहे हैं। इनमें अतुल और नकुल शामिल हैं।

कपूर सिंह राठी ने सवाल किया

 

यह फुटेज और दोनों मुख्य शूटरों के गोवा के होटल के सीसीटीवी फोटो वायरल करने के बाद कपूर सिंह राठी ने सवाल किया कि जब हत्यारोपितों ने एक होटल में इकट्ठे कमरा बुक कराया, फिर उनको किसने पुलिस के आने की सूचना दी, जो वहां से दो मोस्ट वांटेड आरोपित फरार हो गए। आखिर कौन है महकमे में जो इन आरोपितों की मदद कर रहा है। कपूर सिंह ने लिखा है कि बहादुरगढ़, रेवाड़ी, नारनौल से लेकर गोवा तक चारों इकट्ठे रहे और पुलिस के पकड़े जाने से कुछ देर पहले अपने साथियों को छोड़कर बाकी दो क्यों भागे। कहीं ऐसा तो नहीं कि एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गायब हुए।

हथियार अभी तक पुलिस बरामद क्यों नहीं कर पाई

 

कपूर सिंह का यह भी सवाल है कि वारदात में प्रयोग हथियार अभी तक पुलिस बरामद क्यों नहीं कर पाई। आखिर इस केस में ऐसा कौन सा शख्स है जो जांच को बार-बार प्रभावित कर रहा है। कपूर सिंह का कहना है कि ये सभी सवाल केवल मैं नहीं बल्कि बहादुरगढ़ का हर वह आम नागरिक सोचता है जो आज अपने आप को महफूज नहीं समझता। बता दें कि पुलिस ने तो बाकी दो शूटरों के अलग होने और अंतिम बार मुंबई में दिखाई देने की बात कही थी। मगर परिवार की ओर से वायरल वीडियो कुछ और कह रही है।

गिरफ्तार आरोपितों से चल रही है पूछताछ

पुलिस की ओर से नफे सिंह हत्याकांड में शूटरों में से सचिन उर्फ सौरव और आशीष उर्फ बाबा को पकड़ा गया था। दोनों को चार मार्च को अदालत में पेश किया गया था। दोनों दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले हैं और आठ दिन के रिमांड पर हैं। वहीं शूटरों को गाड़ी मुहैया कराने के आरोप में बिजवासन के धर्मेंद्र को पकड़ा गया है। गत शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया था। वह भी चार दिन के रिमांड पर है। इन तीनों से पूछताछ चल रही है। अभी पुलिस ने इस मामले में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है। सोमवार को दोबारा से तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed