Nafe Singh Rathee Murder Case: नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 2 शूटर गोवा से गिरफ्तार

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: हरियाणा के नफे सिंह राठी हत्याकांड केस (Nafe Singh Rathee Murder) में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हरियाणा पुलिस के हत्थे 2 शूटर चढ़े हैं। गोवा से हरियाणा पुलिस नें 2 शूटर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, झज्जर पुलिस पूरे मामले में आज खुलासा करेगी। झज्जर के एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्ठि की है।

जॉइंट ऑपरेशन में आरोपियों को गोवा के पकड़ा गया

जानकारी के अनुसार, आरोपी दोनों शूटर के नाम सौरव और आशीष है। झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, हरियाणा एसटीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में आरोपियों को गोवा के पकड़ा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सौरभ नांगलोई का रहने वाला है। आज सभी पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाना था। पुलिस ने इससे पहले, तीन आरोपी शूटर की तस्वीरें और एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं, हरियाणा पुलिस की एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल चलने हरियाणा-पंजाब समेत गुवाहाटी, गोरखपुर और नेपाल बॉर्डर के साथ लगते सभी एरिया में अपनी टीम में लगाई हुई थी।

नेपाल के जरिए बाहर जाने की फिराक में थे

टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी गोवा में मौजूद है और वहां से दूसरी जगह निकलने की तैयारी में है. पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी नेपाल के जरिए बाहर जाने की फिराक में थे। उधर, दो अन्य शूटर अतुल और नकुल के पीछे पुलिस लगी है. दोनों की भी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। इसके साथ ही ये भी खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं। दोनों शूटरों को झज्जर पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है। दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के बाद सुबह की फ्लाइट से पुलिस उन्हें लेकर बहादुरगढ़ आएगी। सोमवार दोपहर बाद ही दोनों आरोपियों को बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Haryana Crime : इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या

इसे भी पढ़ें: Nafe Singh Rathi: कौन थे नफे सिंह राठी: अभय चौटाला ने सौंपी थी इनेलो प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी, दो बार रहे विधायक

इसे भी पढ़ें: Haryana Budget Session: सीबीआई करेगी नफे सिंह राठी की हत्या की जांच, सदन में गृहमंत्री अनिल विज ने दिया बयान

इसे भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee Murder Case: लंदन में बैठे गैंगस्टर ने ली नफे सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी, जानें कौन है कपिल सांगवान

इसे भी पढ़ें: नफे सिंह राठी हत्याकांड: रेवाड़ी स्टेशन से बरामद हुई हत्या में प्रयोग की गई कार, हत्या में शामिल 4 आरोपियों की हुई पहचान

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed