Nafe Singh Rathee Murder Case: लंदन में बैठे गैंगस्टर ने ली नफे सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी, जानें कौन है कपिल सांगवान

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Nafe Singh Rathee Murder Case: हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने बुधवार (28 फरवरी, 2024) को ली। सांगवान ने कहा कि मैंने ही नफे सिंह राठी को जान से मरवाया है। कपिल सांगवान ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि नफे सिंह की गैंगस्टर मंजीत महल से गहरी दोस्ती थी। नफे सिंह मनजीत महल के भाई संजय के साथ मिलकर प्रॉपर्टी कब्जा करने का काम करता था। ऐसे में जो भी मेरे दुश्मन से हाथ मिलाएगा उसका अंजाम ये ही होगा।

गैंगस्टर कपिल सांगवान ने क्या कहा?

गैंगस्टर कपिल सांगवान ने दावा किया कि नफे सिंह राठी ने मेरे जीजा और मेरे दोस्तों की हत्या में मंजीत महल का साथ दिया था। पुलिस मेरे जीजा और मेरे दोस्तों के हत्या पर इतनी सक्रिय होती तो मुझे ये करने की जरूरत नहीं होती।

आखिर कौन है कपिल सांगवान

 

कुछ साल पहले कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू पेरोल पर जेल से बाहर आया था और इसके बाद वो फरार हो गया था। फिलहाल वह इंग्लैंड में रहता है। कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. उसका घर नंदा एनक्लेव में है। उसने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के विकासपुरी से की। उसके बाद वो गुरुग्राम में एमिटी यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट की पढ़ार्इ कर रहा था। कपिल के खिलाफ रंगदारी, हथियार के दम पर लोगों से उगाही, आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं। असल में उसे साल 2014 में आर्म्स एक्ट और झगड़े के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद वह फरार हो गया। अब वह इंग्लैंड से ही दहशत फैलाकर लोगों से उगाही का गैंग चला रहा है। उसके गुर्गों में विपिन, अनिल, विक्की, अमित, प्रशांत, वासुदेव और कृष्ण कुमार शामिल थे। इनके जरिए ही वो अपने गैंग को यूके से ऑपरेट करता है।

कई नेताओं की हत्या में रहा है शामिल

गैंगस्टर कपिल सांगवान पर दिल्ली में बीजेपी किसान मोर्चा के पदाधिकारी सुरेंद्र मटियाला की हत्या का इल्जाम है। साल 2021 में दिल्ली के मटियाला इलाके में बीजेपी नेता सुरेंद्र की हत्या भी कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने अपने गैंग के जरिए ही कराई थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो सांगवान फर्जी पासपोर्ट पर साल 2020 में ही भारत से भाग कर यूके पहुंच गया था. इसके बाद उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया, फिलहाल मामला इटरपोल के पास है।

कितने लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

नफे सिंह राठी की हत्या की मामला अब सीबीआई के पास है। ये जांच CBI को इसलिए दी गई है, क्योंकि नफे सिंह की हत्या के पीछे सुपारी एंगल भी है। नफे सिंह राठी हत्याकांड में अबतक कुल 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राठी और इनेलो के एक कार्यकर्ता की दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी करके हत्या की थी। सोमवार को दर्ज की गई एफआईआर में पुलिस ने पूर्व बीजेपी विधायक नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, रमेश राठी, सतीश राठी, गौरव राठी, राहुल और कमल को नामजद किया है। रिपोर्ट में अन्य पांच अज्ञात आरोपियों का भी जिक्र किया गया है।

शिकायत में क्या कहा गया है?

पुलिस को दी गई शिकायत में नफे सिंह राठी के भतीजे राकेश ने बताया कि पांच अज्ञात हत्यारे उनकी कार का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान बराही रेलवे क्रॉसिंग के पास वे कार से बाहर आए और उनपर अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें:  Haryana Crime : इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या

इसे भी पढ़ें: Nafe Singh Rathi: कौन थे नफे सिंह राठी: अभय चौटाला ने सौंपी थी इनेलो प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी, दो बार रहे विधायक

इसे भी पढ़ें: Haryana Budget Session: सीबीआई करेगी नफे सिंह राठी की हत्या की जांच, सदन में गृहमंत्री अनिल विज ने दिया बयान

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed