नफे सिंह राठी हत्याकांड: रेवाड़ी स्टेशन से बरामद हुई हत्या में प्रयोग की गई कार, हत्या में शामिल 4 आरोपियों की हुई पहचान

नरेन्द्र सहारण, झज्जर। Nafe Singh Rathi Murder case: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बारे में जानकारी देते हुए झज्जर पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि इनेलो प्रदेशाध्यक्ष स्व. नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में चार आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इनमें आशीष उर्फ बाबा नांगलोई, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान निवासी नारनौल और अतुल नजफगढ़ शामिल हैं। एक अन्य आरोपी की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। हरियाणा पुलिस द्वारा नफे सिंह हत्याकांड के तीन चिन्हित आरोपियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है।

कई बार बेची गई कार

 

एसपी शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल गाड़ी रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन से बरामद कर ली गई है और एसएफएल की टीम ने उसका पूरा मुआयना कर लिया है। गाड़ी के मूल मालिक का पता लग चुका है। यह गाड़ी कई बार बेची गई है। हर खरीदार से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों तक यह गाड़ी कैसे पहुंची।

हत्याकांड में नामजद लोगों से की जा रही पूछताछ

 

उन्होंने बताया कि हत्याकांड में नामजद लोगों से पूछताछ की जा रही है। कल भी चार लोगों से छह घंटे तक पूछताछ की गई। आज भी दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। हर पहलू पर पूछताछ जारी है। इस मामले में जो भी अपराधी होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम द्वारा विभिन्न प्रदेशों में छापेमारी की जा रही है। जिस भी व्यक्ति का रोल मिलेगा, उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भेजा रिमाइंडर

सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट को लेकर एसपी ने बताया कि उस पोस्ट को लेकर संबंधित सोशल मीडिया को रिमाइंडर भेज दिया गया है। अब तक उनका जवाब नहीं आया है।

 

धमकी देने वाला मानसिक बीमार, गैंगस्टरों को करता है फॉलो

एसपी ने बताया कि धमकी देने वाले को राजस्थान से पकड़ा गया है। वह मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। उसका कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं मिला है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों को फॉलो करता है। हो सकता है कि उनकी देखादेखी उसने ऐसा किया हो। आरोपी का इलाज भी चल रहा है, इसलिए उसके बारे में डॉक्टरों से भी परामर्श लिया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें:  Haryana Crime : इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या

इसे भी पढ़ें: Nafe Singh Rathi: कौन थे नफे सिंह राठी: अभय चौटाला ने सौंपी थी इनेलो प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी, दो बार रहे विधायक

इसे भी पढ़ें: Haryana Budget Session: सीबीआई करेगी नफे सिंह राठी की हत्या की जांच, सदन में गृहमंत्री अनिल विज ने दिया बयान

इसे भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee Murder Case: लंदन में बैठे गैंगस्टर ने ली नफे सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी, जानें कौन है कपिल सांगवान

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed