Nagpur News: 300 करोड़ की संपत्ति के लिए बहु ने ऐसे रची ससुर की हत्या की साजिश, कार से कुचलवाया

नागपुर, बीएनएम न्यूज: करोड़ों की संपत्ति एक बुजुर्ग के लिए मौत की वजह बन गई है। दरअसल बुजुर्ग की संपत्ति पर उनके बहू की नजर थी। बहू ने संपत्ति हड़पने के लिए साजिश रचकर अपने ससुर की हत्या करवा दी। यह सनसनीखेज घटना नागपुर में घटी है, जहां एक 82 वर्षीय व्यक्ति की हिट-एंड-रन में हुई मौत हो गई। जब जांच हुई तो जघन्य हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है।
मीडिय रिपोर्ट्स की मानें तो कथित तौर पर बुजुर्ग की बहू द्वारा 300 करोड़ रुपये की पारिवारिक संपत्ति हासिल करने के लिए इस हत्या की साजिश रची गई थी। इस सिलसिले में नगर नियोजन विभाग में सहायक निदेशक अर्चना मनीष पुत्तेवार को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। उसकी यह गिरफ्तारी ससुर पुरुषोत्तम पुत्तेवार की कार से कुचलकर हत्या किए जाने के 15 दिन बात हुई है।
महिला ने एक करोड़ रुपये की सुपारी दी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अर्चना पुत्तेवार ने इस हत्या के लिए लोगों को काम पर रखा था और करीब 1 करोड़ रुपये की सुपारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, उसने अपने ससुर की हत्या करने के लिए एक पुरानी कार खरीदने के लिए आरोपी को पैसे दिए थे। उसने इस हत्या को दुर्घटना में बदलने की साजिश रची।
साजिश में पति के ड्राइवर, भाई और अपने पीए को शामिल किया
पुलिस ने अर्चना की जांच शुरू की। इसमें सामने आया कि अर्चना नागपुर में टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट में सहायक निदेशक है। वह गढ़चिरौली में भी पदस्थ रह चुकी है। ससुर पुरुषोत्तम की हत्या की साजिश में उसने अपने पति के ड्राइवर सार्थक बागड़े, भाई प्रशांत और पीए पायल को शामिल किया।
अर्चना ने इनको हत्या के लिए 1 करोड़ का लालच दिया। ड्राइवर सार्थक ने प्लान में अपने दो साथियों नीरज निमजे और सचिन धार्मिक को शामिल किया। अर्चना ने जिन लोगों को सुपारी दी थी, उन्हें शुरुआत में 17 लाख रुपए और कुछ गोल्ड ज्वेलरी एडवांस में दी थी। बाकी पैसे काम होने पर देने की बात कही गई थी।
मर्डर के लिए पुरानी कार खरीदी गई
साजिश के मुताबिक, अर्चना के दिए पैसों से पुरानी खरीदी गई। नीरज निमजे और सचिन धार्मिक ने 22 मई पुरुषोत्तम पुत्तेवार की कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी। इन्हें लगा कि मामला मामूली एक्सीडेंट का होगा। लेकिन पुलिस ने केस की गहराई से जांच की। पूछताछ में अर्चना ने ससुर की हत्या कराने की बात कबूल ली।
पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल की गई कार, कुछ सोना और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। मामले में आईपीसी और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। ड्राइवर सार्थक बागड़े और उसके दोनों साथी नीरज और सचिन फरार हैं। उनकी तलाश जारी है।
अर्चना की पॉलिटिक्स में अच्छी पकड़
पुलिस के मुताबिक, अर्चना के खिलाफ नगर नियोजन विभाग में भी कई बार शिकायतें सामने आ चुकी हैं। उस पर नियमों का उल्लंघन करने और अवैध लेआउट को मंजूरी देने का आरोप है। लेकिन राजनीति में दखल होने के चलते उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने ये भी कहा कि इस केस भी और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है। सबूत जुटाए जा रहे हैं।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
यह भी पढ़ेंः UP Crime: अंधविश्वास में फावड़े से काटकर मां ने 4 साल के इकलौते बेटे की दे दी बलि
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन