नायब सिंह सैनी होंगे खट्टर की जगह नए CM, आज ही 5 बजे लेंगे शपथ, हरियाणा में भाजपा ने फिर चौंकाया
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ः हरियाणा की सियासत में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ। नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह मंगलवार शाम पांच बजे पद की शपथ लेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसके साथ ही हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया है। कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हुए मतभेदों की वजह से ये गठबंधन टूटा है. इस बीच चंडीगढ़ में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो रही है। निर्दलीय विधायकों ने सीएम खट्टर से मुलाकात कर अपना समर्थन जताया है।
भाजपा की विधायक दल की बैठक में नायब सैनी का नाम तय किया गया है। एक बार अनिल विज का नाम भी चर्चा में आया था। हालांकि जिस तरह से वह बैठक के बाद निकले हैं, उससे लगता है कि वह नाराज हैं। बताया जाता है कि सैनी खट्टर के करीबी रहे हैं।
मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सैनी होंगे नए सीएम#Haryana #naibsinghsaini #HaryanaNews #ManoharLalKhattar #haryanapolitics pic.twitter.com/vpF46OX9cK
— Bharat New Media (@BharatNewmedia) March 12, 2024
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और जेजेपी में दरार आ गई थी। इसके बाद भाजपा ने निर्दलीय विधायकों के दम पर सरकार का पुनर्गठन कर डाला और जेजेपी को किनारे कर दिया। बताया जा रहा है कि केंद्रीय पर्यवेक्षक पहले से ही सीएम पद के लिए नाम तय करके आए थे। मीटिंग में केवल विधायकों की राय ली गई। वहीं एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने मनोहरलाल खट्टर की तारीफ की थी और कहा था कि एक समय वह खट्टर के साथ बाइक पर बैठकर जाया करते थे
कौन हैं नायब सैनी ( Who is Naib Saini)
नायब सैनी 25 जनवरी 1970 को अंबाला के गांव मिर्जापुर माजरा में सैनी परिवार में जन्मे थे। वे बीए और एलएलबी हैं। सैनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं। सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं। उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है। नायब सैनी हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह ओबीसी समुदाय से आने वाले भाजपा के बड़े चेहरे हैं। 1996 में को राज्य में भाजपा संगठन की जिम्मेदारी मिली थी।2002 में वह भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री बने। इसेक बाद उन्हें 2012 में अंबाला में भाजपा का जिला अध्यक्ष बनाया गया। 2014 मे मोदी सरकार आने के बाद उनका कद तेजी से बढ़ा। 2014 में उन्होंने नारायणगढ़ से विधानसभा चुनाव जीता था। 2016 में वह खट्टर सरकार में राज्यमंत्री बने। 2019 में वह लोकसभा चुनाव में उतरे और जीतकर आए। पिछले साल उन्हें हरियाणा में भाजपा संगठन की जिम्मेदारी दे दी गई।
यह भी पढ़ेंः मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों संग सामूहिक इस्तीफा दिया, हरियाणा में नया सीएम चेहरा संभव
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन