PM Modi Nalanda University Bihar: चुनाव में जीत के बाद बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नालन्दा विश्वविद्यालय के नए परिसर का किया उद्घाटन
राजगीर, बीएनएम न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज पहली बार बिहार (Bihar) का दौरा किया। उन्होंने राजगीर में सेना के विशेष विमान से पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) के नव निर्मित कैंपस का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का भी दौरा किया और इसके इतिहास की गहन जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालन्दा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया। पीएम ने यहां पौधा भी लगाया।
#WATCH | Nalanda, Bihar: Prime Minister Narendra Modi unveils a plaque at the new campus of Nalanda University as he inaugurates the campus. The PM also planted a sapling here. pic.twitter.com/LUtRN02Jxy
— ANI (@ANI) June 19, 2024
नालंदा विश्वविद्यालय 16 देशों की साझेदारी से स्थापित किया गया है, और प्रधानमंत्री मोदी ने इसके नवनिर्मित कैंपस और उसमें बनी कुल 221 संरचनाओं का लोकार्पण किया। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से गया लौटेंगे और गया एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा दिल्ली रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नालंदा में करीब ढाई घंटे रहेंगे।
नए कैंपस का सुषमा स्वराज ने किया था शिलान्यास
गौरतलब है, नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का शिलान्यास 19 सितंबर 2014 को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था। अब पीएम मोदी ठीक 9 साल बाद दुूनिये के सबसे बड़े जीरो नेट कैंपस को देश के लोगों को समर्पित करने जा रहे हैं। यह कैंपस राजगीर की पंच पहाड़ियों में से एक वैभारगिरि की तलहटी के 455 एकड़ के क्षेत्र में 1749 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस पूरी तरह अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के चलते जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है और गया एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नालंदा खंडहर को देखा। गाइड उन्हें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर के बारे में बारिकी से जानकारी दी। पीएम मोदी पूरे परिसर का अवलोकन भी किया।
कई देशों के राजदूत भी मौजूद
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई देशों के राजदूत, केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नालंदा खंडहर के समीप महाविहार परिसर में बने हेलीपैड पर उतरे। महाविहार परिसर में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं, जबकि चौथा हेलीपैड रास बिहारी हाई स्कूल के खेल मैदान में बनाया गया है, जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर लैंड किया।। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के इतिहास और भूगोल की जानकारी भारतीय पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर एस भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री को दी।
#WATCH | Bihar: Ahead of the inauguration of the new campus of Nalanda University by PM Narendra Modi, Deputy CM Vijay Sinha says, “Today is a historic day for Bihar and the entire country. The fortunate people have received this opportunity. Nalanda University is being… pic.twitter.com/5LgQnkmcCo
— ANI (@ANI) June 19, 2024
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन