Narnaul News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच गिरोह का किया भंडाफोड़, दिल्ली में चार आरोपी गिरफ्तार
नरेन्द्र सहारण, नारनौल। Narnaul News: सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद भ्रूण लिंग जांच की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली प्रशासन के साथ मिलकर भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। नारनौल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि 26 अप्रैल को एक गुप्त सूचना जिला समुचित प्राधिकरण नारनौल के अध्यक्ष को मिली कि इस जिले की गर्भवती महिलाओं के भ्रूण लिंग जांच गिरोह नांगलोई एवं दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
बिचौलिए ने फर्जी पेशेंट को नांगलोई बुलाया
गुप्त सूचना के अवसर पर एक रेडिंग टीम का गठन किया गया। इसमें सदस्य डाक्टर विजय यादव नोडल आफिसर पीएनडीटी डाक्टर उमेश कुमार चिकित्सा अधिकारी सीएचसी अटेली एवं अशोक कुमार डीलिंग क्लर्क कार्यालय सिविल सर्जन नारनौल बनाए गए। भ्रूण लिंग जांच गिरोह के बिचौलिए ने फर्जी पेशेंट को शनिवार सुबह नौ बजे नांगलोई दिल्ली में बुलाया था। उसके उपरांत डाक्टर विजय यादव नोडल अधिकारी पीएनडीटी ने नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के पीएनडीटी नोडल आफिसर से फोन पर संपर्क किया। इसके बाद नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पीएनडीटी की टीम भी सक्रिय हो गई। बिचोलिया फर्जी पेसेंट (मरीज) को नांगलोई दिल्ली से एक आटो में भजनपुरा क्षेत्र के गांव गढ़ी की गली नंबर 16 के एक मकान में ले गया। इस मकान में पहले से उपस्थित उतरप्रदेश के गाजियाबाद के गांव जावली का रहने वाला आरोपित कपिल ने अपंजीकृत प्रोर्टेबल मशीन से भ्रूण लिंग जांच करना शुरू कर दिया।
पीएनडीटी टीम ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया
जांच के बाद उसने फर्जी पेसेंट के गर्भ में लड़की होना बताया। उसके बाद नारनौल एवं नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की संयुक्त पीएनडीटी टीम ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद इस छापे में आरोपित कपिल कसाना वासी जावली गाजियाबाद यूपी से एक प्रोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन, प्रोब, जैली को बरामद किया। इस दौरान नजदीक थाने में आरोपी कपिल कसान, राजेंद्री, राम भतेरी उर्फ लालो वाशी भजनपुरा दिल्ली व सत्येंद्र वासी नांगलोई दिल्ली के विरुद्ध उस क्षेत्र के एसडीएम सारत कुमार सालीमपुर द्वारा थाना भजनपुरा दिल्ली में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट व आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
किसी भी सूरत में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की उल्लंघन नहीं होने देंगे : उपायुक्त
नारनौल। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम की ओर से आज मारे गए छापे के संबंध में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की उल्लंगना किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी। लिंग जांच करना कानूनन अपराध है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त के सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे लिंग जांच से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
Tag- Haryana News, Narnaul News, Health department team, fetal sex determination gang, Delhi Ghazipur News, PNDT Act
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन