Pakistan Election 2024:पाकिस्तान में मिलकर सरकार बनाने को तैयार नवाज-बिलावल, अब तक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं

पाकिस्तान में चुनाव परिणाम के बाद सरकार बनाने के लिए जोड़ तोड़ शुरू

इस्लामाबाद, एजेंसी: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद नतीजे आ रहे हैं। यहां किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं है। इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 99 सीटों के साथ सबसे आगे हैं। नवाज की पार्टी 71 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। इस बीच पाकिस्तान में खैबर पखतूनख्वा समेत कई प्रांतों में हिंसा फैल गई है। जेल में कैद इमरान की PTI और बिलावल की PPP ने कई सीटों पर धांधली के आरोप लगाए हैं।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए। एक सीट पर चुनाव टाल दिए गए हैं। बाकी 70 सीटें रिजर्व हैं। सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत होना जरूरी है। पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है। इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं।

साथ मिलकर काम करने पर सहमत नवाज-बिलावल

PPP और PML-N ने साथ मिलकर सरकार चलाने पर सहमति जताई है। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, PPP चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने शुक्रवार रात लाहौर में PNL-N चीफ शाहबाज शरीफ से मुलाकात की। दोनों पार्टी देश में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता लाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने शुक्रवार को अन्य राजनीतिक दलों से पीएमएल-एन पार्टी के साथ हाथ मिलाकर गठबंधन सरकार बनाने की अपील की थी।

जेल से इमरान का मैसेज, कहा- लंदन प्लान फेल हुआ

पाकिस्तान में 265 सीटों में से 241 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। इमरान के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों को 97 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इस बीच PTI ने इमरान का जेल से एक AI मैसेज जारी किया है। इस मैसेज में खान ने कहा है कि नतीजों ने लंदन प्लान को फेल कर दिया है। धांधली होने से पहले हम 150 से ज्यादा सीटों पर जीत रहे थे। नवाज शरीफ एक कमजर्फ इंसान है।

अमेरिका बोला- हम अगली सरकार के साथ काम करने को तैयार

अमेरिका ने वोटिंग के दौरान लगाए गए पाबंदियों और हिंसा पर सवाल उठाए और वोट-धांधली के आरोपों को लेकर चिंता व्यक्त की। हालांकि, पाकिस्तान की अगली सरकार के साथ काम करने का वादा भी किया। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा- राष्ट्रपति जो बाइडेन व्यापार, निवेश और सुरक्षा सहयोग सहित हमारे साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान की अगली सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो।

जानें- किस पार्टी को मिली कितनी सीटें

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला लेकिन इमरान समर्थित निर्दलीयों ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं हैं। कुछ सीटों के नतीजे आने बाकी है लेकिन सबसे ज्यादा 100 सीटें निर्दलीयों ने जीती जिन्हें इमरान समर्थित माना जा रहा है। नवाज शरीफ की पार्टी को 71 सीटें मिली है जबकि सहयोगी पार्टी पीपीपी 53 सीटें जीती। इसी तरह एमक्यूएम चौथी सबसे बडी पार्टी बनी और उसको 17 सीटें मिली। 264 सीटों पर चुनाव हुआ था और बहुमत का आंकडा 134 है। अब सरकार बनाने के लिए नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टों ने बात शुरू कर दी है। बिलावल और आसिफ जरदारी लाहौर पहुंच गए है। सरकार बनाने को लेकर नवाज शरीफ और इमरान खान की पार्टी में होड़ शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ेंः रुझानों में इमरान खान की PTI समर्थित उम्मीदवारों का जलवा, नवाज शरीफ रह गए पीछे

यह भी पढ़ेंः इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को मिली सात-सात साल की सजा, इस मामले में सुनाई गई सजा

You may have missed