नेपाल में लैंडस्लाइड की वजह से त्रिशूल नदी में बह गईं दो बसें, सवार थे 60 से ज्यादा यात्री

काठमांडू, एजेंसी: नेपाल में मदन आश्रित राजमार्ग पर हुए भूस्खलन की वजह से यात्रियों से भरी दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गई है। कहा जा रहा है नदी में बस के गिरने के बाद से दोनों बसे नदी के तेज बहाव की वजह से बह गई है। इस घटना में 60 से ज्यादा यात्री भी लापता है। जिनका तलाश के लिए फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

काठमांडू जा रही थी बसें

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार ये बस राजधानी काठमांडू जा रही थी। इन दोनों बसों का नाम एंजेल और गणपति डीलक्स बस था। लैंडस्लाइड की वजह से ये बसें उसकी चपेट में आ गई और ये हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार इस हादसे की जानकारी उन्हें इन बसों में सवार कुछ यात्रियों से मिली। इन यात्रियों ने बस के नदी में गिरने के बाद तैरकर अपनी जान बचाई और बाद में घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी।

बस में सवार थे कई भारतीय

जानकारी के मुताबिक बीरगंज से काठमांडू जा रही बस त्रिशूली नदी में गिर गई, जिसमें सात भारतीय की मौत हो गई। यहां बता दें कि सड़क विभाग ने नारायणघाट काठमांडू सड़क खंड को पंद्रह दिनों के लिए बंद कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी यातायात सेवा बहाल है। दरअसल, नेपाल में ज्यादा बारिश होने के कारण अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हो रही है, जिससे कई सड़कें बंद कर द दी गई हैं।

पीएम पुष्प कमल दहल ने जताया दुख

इस सब के बीच नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने  कहा कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।

यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट का अहम निर्णय, बिना हिंदू रीति-रिवाज के की गई शादी अवैध

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed