Varanasi News: वाराणसी सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा, 4 नहीं 5 लोगों के पूरे परिवार की हुई हत्या, 2 भतीजों की तलाश

वाराणसी, बीएनएम न्यूजः  वाराणसी में एक ही परिवार के पांच लोगों की एक ही रात में हत्या मंगलवार को कमिश्नरेट पुलिस के लिए चुनौती बन गई। एक महिला नीतू व उसके तीन बच्चों की हत्या भेलूपुर क्षेत्र के एक मकान में हुई, जबकि महिला के पति राजेंद्र का शव 15 किलोमीटर दूर दूसरे मकान में मिला।

पहले संदेह जताया गया कि पति ने ही परिवार को खत्म कर आत्महत्या कर ली, लेकिन जब परिस्थितियों की बारीकी से पड़ताल हुई तो संदेह की दिशा बदल गई। अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है। रात में हुई हत्याओं का सुबह देर तक किसी को पता नहीं चला, जबकि जहां चार लोगों की हत्या हुई वहां महिला की वृद्ध सास व घरेलू नौकर नारायण भी रात में मौजूद थे।

पुलिस को लगा कि हत्या के बाद आत्महत्या का मामला है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट अभी बाकी था। यह हत्या और फिर आत्महत्या का नहीं बल्कि पूरे परिवार का खात्मा किया गया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस को राजेंद्र गुप्ता के दो भतीजों की तलाश है। पुलिस की 10 टीमें इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी हैं।

बताया जा रहा है कि 1997 में राजेंद्र गुप्ता पर भाई और भाभी की हत्या का आरोप लगा था। इस मामले में वह जेल भी काटकर आया था। कहा जा रहा है कि उसके दो भतीजों ने माता-पिता की हत्या का बदला और प्रॉपर्टी विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। मृतक राजेंद्र गुप्ता की मां भी पोतों पर ही शका जता रही हैं।

मकान बहुत बड़ा है, रहते हैं कई किरायेदार

मकान बहुत बड़ा है और उसमें कई किरायेदार भी रहते हैं। उन्हें भी नहीं घटना का पता नहीं चला। सुबह करीब 11 बजे जब घर में काम करने वाली नौकरानी रीता पहुंची तो हत्याकांड का पता चला। सभी को गोली मारी गई थी और उनके शव घर में अलग-अलग कमरों और बाथरूम में पड़े मिले। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि जांच की जा रही है और प्रथमदृष्टया मामला पारिवारिक रंजिश का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

पति-पत्नी दो बेटे और एक बेटी की हत्या

राजेंद्र गुप्ता भेलूपुर के भदैनी में पत्नी नीतू, 25 वर्षीय पुत्र नमनेंद्र उर्फ नमन, 17 वर्षीय बेटी गौरांगी उर्फ गौरी और 15 वर्षीय पुत्र शिवेंद्र उर्फ छोटू के साथ रहते थे। सुबह जब नौकरानी पहुंची तो पहली मंजिल पर नीतू का शव उनके कमरे में बेड के नीचे पड़ा था।

नमनेंद्र का शव दूसरी मंजिल के बाथरूम में, गौरांगी और शिवेंद्र के शव उनके कमरों में मिले। वह भागकर राजेंद्र की मां शारदा के कमरे में पहुंची और घटना की जानकारी दी। मकान में रहने वाले किरायेदारों ने पुलिस को सूचित किया। सभी के बेड पर मच्छरदानी लगी थी और ऐसा लगता है कि गोली लगने के बाद वे नीचे गिरे होंगे।

रामपुर लठिया में मिला राजेंद्र का शव

एक किरायेदार ने राजेंद्र को सोमवार रात दस बजे घर से निकलते देखा था। पुलिस ने शुरुआत में राजेंद्र को संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाश शुरू की। उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डालने पर लोकेशन रोहनिया के रामपुर लठिया स्थित उसके निर्माणाधीन मकान की मिली।  पुलिस वहां पहुंची तो राजेंद्र का रक्तरंजित शव चौकी पर मच्छरदानी के अंदर मिला। उसके कनपटी व सीने में गोली मारी गई थी।

 डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए

सूचना मिलने के बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीएम एस राजलिंगम, ज्वाइंट सीपी डॉ के एजिलरसन, एडिशनल सीपी डॉ एस चनप्पा और डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल भी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम की मदद से छानबीन की गई। घटनास्थल से खून, बाल सहित तमाम साक्ष्यों के नमूने जुटाए गए। फिंगर प्रिंट सहित अन्य साक्ष्यों की बारीकी से जांच की गई।

राजेंद्र पर पिता, छोटे भाई, उसकी पत्नी और गार्ड की हत्या का आरोप

पुलिस उपायुक्त गौरव बंशवाल ने बताया कि 1997 में राजेंद्र के छोटे भाई कृष्णा, उसकी पत्नी और कुछ दिनों बाद राजेंद्र के पिता लक्ष्मी नारायण और उनके गार्ड की दिनदहाड़े हत्या हुई थी। इन घटनाओं में शारदा ने बेटे राजेंद्र को ही आरोपित बनाया था। इन सभी मामलों में राजेंद्र कोर्ट से बरी हो चुका था। राजेंद्र के कई मकान थे जिनमें किराएदार रहते हैं। इनसे उसे अच्छा-खासा किराया मिलता था। वह कई रिक्शे भी चलवाता था। नीतू राजेंद्र की दूसरी पत्नी थीं। पहली पत्नी तलाक के बाद दो बेटियों के साथ कोलकाता में रहती है।

राजेंद्र ने की थी दो शादी

पुलिस के अनुसार, राजेंद्र ने दो शादी की थी। हाल के दिनों में एक अन्य महिला से भी उसकी करीबी बढ़ी थी। राजेंद्र की पहली पत्नी अपने बेटे के साथ कई साल से पश्चिम बंगाल के आसनसोल रहती है। इन्हीं सभी बिंदुओं को वारदात की वजह मान कर सीसी कैमरों की फुटेज, सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस की 10 टीमें जांच कर रही हैं।

पहली पत्नी के बेटे की लोकेशन बिहार में मिली

DCP काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि राजेंद्र गुप्ता की पहली पत्नी के बेटे की लोकेशन आसनसोल (बिहार) में मिली है। उसको पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं देर रात बड़ा भतीजा जुगनू पुलिस के पास आया है। उसने बताया कि वह दिल्ली में था। वाराणसी आने के बाद सब कुछ पता चला। छोटा भतीजा विक्की अभी गायब है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है।

पूछताछ के लिए मां शारदा देवी को भी पुलिस स्टेशन पुलिस में बुलाया था। उनके बयान को भी नोट कर लिया गया है। अब 1997 में जिस गार्ड की हत्या की गई थी। उसके परिवार के लोगों को भी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में भी कोलकाता जैसा कांड, नर्सिंग छात्रा से अस्पताल में बंधक बनाकर दुष्कर्म; जान से मारने की दी धमकी

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन