नीतीश ने नए मंत्रियों के बीच किया विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला?

पटना, BNM News: बिहार में शुक्रवार को नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्ताार के बाद आज मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गृह विभाग के अलावे सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग अपने पास रखा है। इसके अलावा जिस विभाग की जिम्मेदारी किसी मंत्री को नहीं दी गई है वो भी सीएम के पास ही रहेंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के पास वित्त और वाणिज्य कर विभाग डिप्टी जबकि दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) के पास पथ निर्माण, खान और भू तत्व, कला-संस्कृति और युवा विभाग है। मंत्री विजय चौधरी के पास जल संसाधन और संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी है जबकि डॉ प्रेम कुमार के पास सहकारिता विभाग और पर्यावरण जलवायु विभाग की जिम्मेदारी है।

मंत्री श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मदारी दी गई है। इसके अलावा मंत्री संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रौद्योगिकी, लघु जल संसाधन और आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है। कैबिनेट विस्तार में मंत्री बनने वाली रेणु देवी को पशु और मत्स्य संसाधन विभाग दिया गया है जबकि मंत्री मंगल पांडे को स्वास्थ्य और कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मंत्री नीरज कुमार सिंह को पीएचईडी विभाग का मंत्री बनाया गयाा है।

इसके अलावा अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग, मंत्री लेसी सिंह को खाद्य-उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग, मंत्री नीतीश मिश्र को उद्योग और पर्यटन विभाग, नितिन नवीन को नगर विकास आवास विभाग, विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। मंत्री दिलीप जायसवाल को राजस्व, भूमि सुधार विभाग, महेश्वर हजारी को सूचना,जनसंपर्क विभाग, शीला कुमारी को परिवहन विभाग, सुनील कुमार को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं जनक राम को अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग मंत्री, हरि सहनी को पिछड़ा और अति पिछड़ा कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है। कृष्णनंदन पासवान को गन्ना उद्योग विभाग, जयंत राज को भवन निर्माण विभाग, जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मंत्री रत्नेश सादा को मध्य निषेध, उत्पाद विभाग और केदार गुप्ता को पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया गया है। सुरेंद्र मेहता को खेल विभाग, और संतोष कुमार सिंह को श्रम संसाधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ेंः नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, 21 मंत्रियों को दिलाई गई शपथ

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed