India Alliance: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में नाराजगी की खबरों पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

पटना, BNM News। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पिछले दिनों दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक (India Alliance Meeting) और जेडीयू के अंदर चल रहे विवाद पर बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं। हमारी पार्टी एकजुट है। हम नाराज नहीं है। हमने पहले ही मना कर दिया था कि हमको कुछ नहीं बनना है, बल्कि विपक्ष को मज़बूत करना है। जल्द ही सीट शेयरिंग भी हो जाएगा।

अटल जी से मेरा गहरा लगाव रहा

दरअसल, नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) के अवसर पर पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित अटल पार्क पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ज्ञात हो कि अटल बिहारी वाजपेयी मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार केंद्रीय थे। उन्हीं के कार्यकाल में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अटल जी से मेरा गहरा लगाव रहा है। हमने उनके साथ काफी दिनों तक साथ में काम किया है। उनके विचार से हम काफी प्रभावित रहे हैं।

जल्द होगा सीटों का बंटवारा

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली की बैठक पर कहा कि गठबंधन के बीच जल्द ही सीट पर फ़ार्मूला तय हो जाएगा। कुछ मीडिया में मेरे खबर को दूसरे तरीके से पेश किया जाता है, लेकिन हमको किसी से नाराज़गी नहीं है। पुराने लोग जानते हैं हमको सम्मान देते थे। हम सभी का सम्मान करते है।

पार्टी में सभी मिलकर कर रहे काम

वहीं नीतीश कुमार ने जेडीयू को लेकर कहा कि हमारी पार्टी एकजुट है। एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन बैठक से कोई नाराजगी नहीं है। हमारी इच्छा है कि सबको एकजुट किया जाए। हम जरा भी नाराज नहीं है।

You may have missed