नीतीश कुमार के पास कई मंत्रियों से कम संपत्ति, गोधन में संपन्न, जानें तेजस्वी का क्या है हाल

पटना, BNM News : साल के अंतिम दिन बिहार के मंत्री व अधिकारी अपनी-अपनी संपत्ति की घोषणा करते हैं। यह व्यवस्था पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। राज्य के मंत्रियों की ललक सोना-चांदी से लेकर भूमि-भवन में निवेश की अधिक है। कुछेक को छोड़ दें तो महंगे वाहनों का शौक कम ही मंत्रियों को है। यह बात दीगर कि पुराने दौर की अंबेसडकर कार से लेकर महंगी पिस्तौल तक उन्हें खूब भाती है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अपने कई मंत्रियों से काफी कम संपत्ति है। पिछले साल की तुलना में इस बार (2023) की घोषणा में इसमें कमी भी दिख रही है, वैसे गोधन के मामले में नीतीश अपने मंत्रियों की तुलना में संपन्न हैं।

मुख्यमंत्री के पास 22 हजार 552 की नकदी

साल 2022 में नीतीश कुमार के पास 28 हजार 135 की राशि नकदी के थी, जो 2023 में घटकर 22 हजार 552 रुपये हो गई है। पटना सचिवालय स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में 22 हजार 39 रुपये जमा हैं। पंजाब नेशनल बैंक की बोरिंग रोड शाखा में मुख्यमंत्री ने 23 हजार 831 रुपये जमा किए हैं। वाहन के नाम पर मुख्यमंत्री के पास एक इको स्पोर्ट गाड़ी है जो पिछले वर्ष भी उनके पास थी। मुख्यमंत्री के नाम से खेती की या गैर कृषि योग्य जमीन नहीं है। एक हजार वर्गफीट का उनका एक फ्लैट दिल्ली में है, जिसे उन्होंने 2004 में 13 लाख 78 हजार 330 रुपये में खरीदा था। जिसका मूल्य अब बढ़कर एक करोड़ 48 लाख रुपये हो गया है। उनके पास 13 गायें और 10 बछड़े हैं जिनकी कीमत एक लाख 45 हजार रुपये हैं।

अमीर मंत्री है तेजस्वी यादव

पिछले वर्ष की अपेक्षा तेजस्वी यादव की संपत्ति में मामूली वृद्धि हुई है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी अमीर मंत्रियों की श्रेणी में आते हैं। घोषणा पत्र के अनुसार तेजस्वी के दो बैंक अकाउंट हैं, जिनमें से एक में 38 लाख रुपये जमा हैं। पीपीएफ एकाउंट में इन्होंने 15 लाख 44 हजार जमा किए हैं। एसबीआइ की सचिवालय शाखा में भी उनका एक बैंक खाता है, जिसमें 33 हजार रुपये जमा हैं। दो बैंक खाते ऐसे हैं जो संयुक्त हैं। इस खाते में 39 लाख रुपये से ज्यादा जमा हैं। दो अन्य बैंक खाते पत्नी राजश्री के नाम हैं, जिनमें साढ़े पांच लाख से अधिक जमा हैं।

शेयर में उप मुख्यमंत्री ने पांच लाख से अधिक का निवेश किया हुआ है। तेजस्वी के पास दो सौ ग्राम सोने के जेवर हैं। उनके पास 10.46 लाख कीमत के हीरे भी है। पत्नी राजश्री के पास 480 ग्राम सोना और दो किलो चांदी है। कीमत 26 लाख से अधिक है। तेजस्वी की पुत्री बेबी कात्यायनी के पास दो सौ ग्राम सोने के जेवर और हीरे हैं जिनकी कीमत 9 लाख 53 हजार है। कात्यायनी के पास एक किलो के करीब चांदी भी है, जिसकी कीमत 65 हजार रुपये है। इसके अलावा दो भाइयों तेज प्रताप और तेजस्वी के नाम पर फुलवारी में कृषि योग्य नौ जमीन के टुकड़े, दो गैर कृषि प्लाट, चितकोहरा और गोपालगंज में भी भवन है।

You may have missed