कर्पूरी ठाकुर के बहाने नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी की प्रशंसा और लालू पर हमला, जानें क्या कहा

पटना, BNM News: Karpoori Thakur Bharat Ratna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के लिए केंद्र सरकार ने भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न का ऐलान किया है। यह ऐलान कर्पूरी ठाकुर की सौवीं जन्मशताब्दी के ठीक एक दिन पहले हुआ है। बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके कर्पूरी ठाकुर की सादगी के भी काफी चर्चे रहे हैं. वैसे तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कब क्या फैसला उठा लें, कोई नहीं जानता लेकिन भारतरत्न के इस ऐलान के बाद वे फिर से पीएम मोदी और भाजपा पर लट्टू हो गए हैं। इस बीच पटना में एक वाकया देखने को मिला है। कर्पूरी ठाकुर की सौवीं जन्मजयंती के मौके पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने लालू यादव के परिवार पर निशाना साध दिया, जबकि बगल में उनके डिप्टी सीएम तेजस्वी बैठे हुए थे।

बिहार सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने राजनीति में कभी भी अपने अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया। उनके जाने के बाद हमने ही रामनाथ ठाकुर को राज्यसभा सांसद बनाया। उन्हीं से सीख लेकर हम भी अपने परिवार को कभी राजनीति में लेकर नहीं आए. लेकिन बहुत लोग तो अपने परिवार को ही बढ़ाते रहते हैं।

मोदी की प्रशंसा और लालू परिवार पर हमला

इस मौके पर नीतीश कुमार ने सीधे-सीधे लालू परिवार पर हमला किया है। हालांकि नीतीश ने यह जरूर कहा कि पीएम मोदी ने चाहे जिस कारण से भी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया हो, लेकिन इस काम के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर जी को फोन किया, हमें तो फोन नहीं किया। फिर भी मैं प्रेस के जरिए उन्हें इस ऐलान के लिए बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने की रामनाथ ठाकुर से बात

 

उधर, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को बुधवार को फोन कर बधाई दी। साथ ही उन्होंने सपरिवार अपने आवास पर आने का आमंत्रण भी दिया। कर्पूरी ठाकुर के परिजनों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने करीब सुबह नौ बजे फोन किया था। भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर उन्होंने बधाई दी। बताया जा रहा है कि रामनाथ ठाकुर को परिजनों के साथ 26 जनवरी को दिल्ली आवास आने का निमंत्रण भी दिया गया है। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed