जानिए अभिनेत्री और डांसर नोहा फतेही को किस फिल्म ने भारत आने को किया था प्रेरित

मुंबई, बीएनम न्यूज। हिंदी फिल्मों का बोलबाला विदेश में भी है। अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी बालीवुड फिल्मों की दीवानी रही हैं। एक खास हिंदी फिल्म उन्हें मोरक्को से भारत खींच लाई। नोरा कहती हैं कि भारत में काम करने का ख्याल संजय लीला भंसाली Sanjay Leela Bhansali की फिल्म देवदास (film Devdas) को देखकर ही आया था। सच कहूं, तो अगर मैं किसी दिन संजय लीला भंसाली की फिल्मों की हीरोइन बनी, तो वह मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट होगा। मैं चाहती हूं कि वह मुझमें यकीन करें कि मैं उनकी फिल्म की हीरोइन बन सकती हूं। कलाकार को बस एक मौका और वह इंसान चाहिए होता है, जो आप पर भरोसा करे। मैंने काफी डांस किया है, लेकिन भारतीय क्लासिकल डांस को इसलिए अभी तक नहीं छुआ, क्योंकि मैं चाहती थी कि जब मैं वह नृत्य करूं, तो सबसे बेस्ट लगूं और भव्य तरीके से उसे शूट किया जाए। ऐसा केवल संजय लीला भंसाली ही कर सकते हैं।

सिर्फ लुभाने के लिए मुझे फिल्म में नहीं होना

मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि मेरी मौजदूगी इस फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी नहीं होगी कि लोग ऐसे कहें कि यह हीरोइन तो हीरो के बगल में खड़े रहकर बाक्स आफिस तक पहुंच गई। मुझे प्रासंगिक रहने के लिए हीरो की जरुरत नहीं पड़ेगी। अगर शाहरुख खान के साथ फिल्म में मौका मिला, तो नोरा फिर क्या करेंगी? इस सवाल पर वह कहती हैं कि उस फिल्म में भी मेरे किरदार में कुछ वजन होना चाहिए। मोरक्को में शाहरुख खान को बहुत पसंद किया जाता है। मैं वहां से आई हुई पहली लड़की हूं, जो बालीवुड में काम कर रही हूं। वहां के लोग भी चाहेंगे कि शाहरुख के साथ मुझे देखें, तो उन्हें गर्व हो। सिर्फ लुभाने के लिए मुझे फिल्म में नहीं होना है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed