छात्तर गांव के पास खेतों में महिला साथ रेप और मर्डर मामले में एक आरोपी काबू

 

 

नरेन्द्र सहारण जींद| उचाना क्षेत्र के छात्तर गांव के पास खेतों में महिला के साथ गैंग रेप कर उसकी हत्या के मामले में उचाना थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी जोगेंद्र को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस हत्या के कारण, दूसरे आरोपियों और वारदात में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद करेगी।

 

19 फरवरी को पिल्लूखेड़ा निवासी ईश्वर सिंह ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की 30 साल पहले गांव अलीपुरा में शादी हुई थी। चार साल पहले उसके जीजा की मौत हो गई थी, जिसके बाद से उसकी बहन अकेली ही घर पर रहती थी। 18 फरवरी की रात को उसकी बहन के फोन से कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि उसकी बहन की गांव छातर से कुचराना की तरफ जाने वाले रास्ते पर बने कमरे में चार लोगों ने कस्सी मारकर हत्या कर दी है और इसके बाद फोन काट दिया। थोड़ी देर के बाद वापस फोन किया तो वह बंद मिला।

 

बुधवार सुबह उसने डायल 112 पर सूचना दी। जब वह पुलिस के साथ छातर गांव के खेतों में पहुंचा तो महिला का शव चारपाई पर अर्धनग्न पड़ा हुआ था और उसके पास ही खून से लथपथ कस्सी रखी हुई थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि उसकी बहन के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मर्डर, गैंग रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और दो दिन में ही एक आरोपी छात्तर गांव निवासी जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

You may have missed