ओवैसी का विपक्षी गठबंधन पर हमला, कहा- ये मिलावटी लोग मोदी को नहीं रोक सकते

पटना, BNM News: एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होने बिहार के किशनगंज में लालू-तेजस्वी सहित आइएनडीआइए गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की सोच रहे हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि आप भाजपा को नहीं रोक सकते। ये मिलावटी लोग मोदी को नहीं रोक सकते। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपनी पार्टी को मजबूत करें, ताकि आपकी आवाज लोकसभा में भी सुनी जा सके और हम मोदी के 370 सीटों के सपने को रोक सकें।

ओवैसी का नीतीश और तेजस्वी पर बड़ा आरोप

उन्होंने कहा कि जब राजद ने हमारे चार विधायकों को अपने पाले में कर लिया, तो इससे नीतीश कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ महीने बाद उन्होंने हाथ मिला लिया। ओवैसी का इशारा बिहार में एआईएमआईएम के पांच विधायकों में से एक को छोड़कर सभी के लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली पार्टी राजद में चले जाने की ओर था। ओवैसी ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के बेटे) को मुसलमानों को सत्ता में हिस्सेदारी मिलने से नफरत है। उनकी सरकार ने यह साबित कर दिया है।

फिर से पलटी मारेंगे नीतीश

उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को याद होगा कि जब मैं पिछले साल यहां आया था तो मैंने चेतावनी दी थी कि नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। उनके लंबे समय तक भाजपा विरोधी खेमे में रहने की संभावना नहीं है और वे फिर से गुलाटी मार सकते हैं। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि कुमार हम (एआईएमआईएम) पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाते रहे हैं। सिर्फ इसलिए कि हमने हमेशा माना है कि इस आदमी पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए और मुसलमानों को उसके लिए अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए।

ओवैसी ने किशनगंज सेउम्मीदवार की घोषणा की

उन्होंने मंच से पार्टी प्रत्याशी के रूप में अख्तरुल ईमान (Akhtarul iman) के नाम की घोषणा करते हुए लोगों से भारी मतों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा की कुछ और सीटों पर भी वे एआइएमआइएम के प्रत्याशी उतारेंगे। ओवैसी की इस घोषणा से महागठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। सीमांचल में पिछली बार आरजेडी ने ओवैसी के चार विधायकों को तोड़ लिया था।

ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अकलियत के साथ हर समय धोखा किया गया है। उन्होंने बिहार के लिए कहा कि यादव, कुर्मी का बड़ा नेता बने तो कोई गुनाह नहीं। लेकिन यदि अकलियत का नेता उभरता है तो उन्हें तकलीफ होती है। कार्यक्रम को अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने भी संबोधित किया। वहीं जनसभा को सुनने काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कोचाधामन में आज करेंगे सभा

प्रखंड के रहमतपाड़ा में आज शनिवार को एआइएमआइएम के सुप्रीमो सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) सभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संदर्भ में एआईएमआईएम के प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन सह पूर्व मुखिया जफर असलम ने बताया कि पार्टी के सुप्रीमो सांसद असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को सुबह 10 से 12 बजे के बीच सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल इमान समेत पार्टी के कई वरीय नेता मौजूद रहेंगे। कई नेता दूसरे पार्टी को छोड़कर एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण करेंगे। कोचाधामन में असद्दुदीन आवैसी के आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश व खरोश है। उन्होंने कहा कि रहमतपाड़ा में सभा की समाप्ति के बाद एआईएमआईएम सुप्रिमों असद्दुदीन ओवैसी बूढ़ीमारी, सोन्था, बोहीता, कोचाधामन, टेना, बरबट्टा के रास्ते पूर्णिया के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ेंः ‘दरवाजा तो हमेशा खुला ही रहता है…’ नीतीश की महागठबंधन में वापसी को लेकर लालू का बड़ा बयान

यह भी पढ़ेंः बिहार में सीट शेयरिंग पर BJP-JDU के बीच डील हुई पक्की, चिराग और पारस को मिलेगी इतनी सीटें

You may have missed