Palwal News: एसी का कंप्रेसर फटने से घर में लगी आग, दम घुटने महिला डाक्टर अस्पताल में भर्ती
नरेन्द्र सहारण, पलवल: Palwal News: पलवल के आदर्श कालोनी स्थित एक मकान में शनिवार को देर रात्रि एसी का कंप्रेसर फटने (AC Compressor Blast) के कारण एक घर में आग लग गई। जिससे घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गर्मी की वजह से एसी का कंप्रेशर फट गया
जानकारी के अनुसार आदर्श कालोनी स्थित सुखराम नर्सिंग होम के डा. सुभाष के मकान में देर रात्रि गर्मी की वजह से एसी का कंप्रेशर फट गया। कंप्रेशर फटने से घर में आग लग गई। इस आगजनी में उनकी पत्नी डा. मंजू धुएं से दम घुटने से घायल हो गई। उन्हें फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर अधिकारी मुकेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सुखराम अस्पताल में आग लग गई है। आगजनी की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया।
डा. मंजू को बड़ी मुश्किल से निकाला गया
आगजनी की घटना के प्रत्यक्षदर्शी अस्पताल के चौकीदार रामपाल ने बताया कि रात्रि करीब सवा नौ बजे के लगभग उन्हें डा. सुभाष ने आवाज लगाई कि रामपाल जल्दी ऊपर आओ। जब मैं गया, तो वहां देखा की एसी में आग लगी हुई थी और एसी में से आग कपड़ों तक पहुंच गई। जहां एसी में आग लगी उसी कमरे में डा. मंजू अंदर थी। जब मैं उन्हें निकालने के लिए कमरे की तरफ चला तो धुएं की वजह से मेरा दम घुटने लगा और में भी वापस आ गया। उसके बाद अंदर फंसी डा. मंजू को बड़ी मुश्किल से निकाला गया। उन्हें दूसरे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
हाई टेंपरेचर होने की वजह से शॉर्ट सर्किट
फायर अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि आग किस वजह से लगी है इसके ठोस वजह तो अभी नहीं बताई जा सकती, लेकिन प्रथम दृष्टि से हाई टेंपरेचर होने की वजह से शॉर्ट सर्किट होना इसकी मुख्य वजह हो सकती है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन