Panipat News: 8 दिन बाद पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ, बच्ची की ले चुका है जान; जानें कैसे किया काबू

Leopord

नरेन्द्र सहारण, पानीपत: Panipat News: यमुना नदी के साथ लगते उत्तर प्रदेश और हरियाणा के गांवों के लिए खौफ बन चुके तेंदुआ को 8 दिन बाद रविवार दोपहर को गांव भैंसवाल के पास से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। तेंदुआ को देखने और वीडियो बनाने के लिए आस-पास के गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, तेंदुए के पकड़े जाने के बाद आस-पास के गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।

कई दिनों से घूम रहा था तेंदुआ

तेंदुआ करीब चार साल का बताया जा रहा है। वह ड्रेन नंबर दो के पास घूम रहा था। इसी दौरान एक किसान ने उसे देख लिया। उसने वीडियो भी बनाया। इसके बाद वन्य प्राणी विभाग को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर सुशील कुमार टीम के साथ पहुंचे। इसी दौरान तेंदुआ ड्रेन में पानी निकासी के लिए लगे पाइप में छिप गया। इसके बाद रोहतक से मंडलीय वन्य जीव संरक्षण अधिकारी राजीव गर्ग टीम के साथ पहुंचे। ट्रेंकुलाइजर गन से तीन इंजेक्शन लगा तेंदुआ को बेहोश कर पकड़ा गया। उसे रोहतक ले जाया गया है। आशंका है कि इसी तेंदुआ ने उत्तर प्रदेश के गांव मंडावर में चार साल की बच्ची अंशा को मार डाला था।

पाइप से बाहर निकाल पिंजरे में बंद किया

3 दिन पहले शुक्रवार को यह तेंदुआ बबैल और भैंसवाल के बीच खेत में देखा गया था। रविवार को सुबह 11 बजे के करीब गांव बबैल निवासी किसान बिजेंद्र खेत से लौट रहा था तो उसे गांव भैंसवाल के सामने ड्रेन की पटरी के साथ में तेंदुआ दिखाई दिया। उसने महिला सरपंच को बताया। वन्य जीव निरीक्षक सुशील कुमार को अवगत कराया। एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ खेतों से पानी निकासी को लेकर ड्रेन में दबाए पाइप में जा घुसा। वन्य जीव संरक्षण व वन विभाग की टीम ने लोगों के सहयोग से पाइप के दोनों तरफ ड्रम जाने के साथ आगे जाली लगा दी और सूचना रोहतक स्थित मंडलीय कार्यालय में दी गई। वहां से मंडलीय वन्य जीव अधिकारी राजीव गर्ग रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने तेंदुआ को पाइप से बाहर निकाल पिंजरे में बंद किया।

चालक ने हिम्मत दिखाई

रोहतक से रेस्क्यू टीम के साथ आए चालक प्रदीप राठी व एक अन्य कर्मचारी ने आगे लगे ड्रम व लोहे के जाल को हटाकर पाइप के अंदर जाकर बेसुध तेंदुआ के पैर रस्सी से बांधे। इसके बाद तेंदुए को बाहर खींचकर जाल में डालकर गाड़ी में लगे पिंजरे में रोका गया।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed