Panipat News: मकान में आग लगने से नेवी के सेवानिवृत्त इंजीनियर की मौत, जानें क्यों हुई उनकी मौत

नरेन्द्र सहारण, पानीपत : Panipat News: जाटल रोड स्थित कृष्णा नगर के एक मकान में आग लग गई और एक कमरे में मर्चेंट नेवी से सेवानिवृत्त इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अचेत मिला। जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आग लगने और इंजीनियर की मौत के कारण स्पष्ट नहीं है। जिस कमरे में वह अचेत मिले उस तक आग पहुंची ही नहीं थी। धुएं से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कारण स्पष्ट होंगे। पुलिस को मकान के अंदर से एक सूटकेस में कई दस्तावेज, विदेशी करेंसी और कई वीजा कार्ड मिले हैं। सूटकेस में एक पत्र भी मिला है, जिसमें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं और लिखा है कि बेटा आई लव यू, बेस्ट विसेज, आप खुश रहो। पुलिस दस्तावेजों के आधार पर नरेंद्र के स्वजन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
मकान में अकेले रहते थे
कृष्णा नगर निवासी जतिन सोनी ने बताया कि उनके पड़ोस में दो मंजिला मकान में 50 वर्षीय नरेंद्र शर्मा रहते थे। करीब 15-16 साल पहले उनका पत्नी से तलाक हो चुका है और मकान में अकेले रहते थे। उनकी एक बेटी है, जिसके बारे में जानकारी नहीं है कि कहां पर रहती हैं। नरेंद्र शर्मा आनलाइन कोई बिजनेस करते थे।
जतिन ने बताया कि वह रविवार सुबह छह बजे उठा तो नरेंद्र के मकान धुआं निकलता दिखाई दिया। उन्हें लगा कि नरेंद्र खाना बना रहे होंगे। उसके बाद नौ बजे के करीब जब काफी धुआं दिखाई दिया तो उसने छत पर जाकर आवाज लगाई। अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई।
बेडरूम में जमीन पर अचेत पड़े थे नरेंद्र
पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कि ड्राइंग रूम और उसके साथ लगते दोनों कमरों में रखा सामान जल चुका था। इन कमरों के सामने रसोई और नरेंद्र का बेडरूम है। पुलिस अंदर पहुंची तो नरेंद्र बेडरूम में जमीन पर अचेत पड़े थे। उस कमरे तक आग नहीं पहुंची थी। नरेंद्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। माडल टाउन थाने के प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि नरेंद्र का शव जला हुआ नहीं है।
प्राथमिक जांच में मौत का कारण दम घुटना ही लग रहा है। स्वजन के बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एक नरेंद्र के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि उन्हें रात को भी उनके मकान से बम-पटाखे जैसी आवाज आ रही थी, लेकिन वे समझ नहीं पाए कि ये आवाज किस चीज की है। सुबह देखा तो धुआं निकल रहा था। आशंका है कि मकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन