Paris Olympics 2024: ओलिंपिक में पहली बार महिला पहलवान फाइनल में पहुंचीं, विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमैन को हराया
पेरिस, बीएनएम न्यूज। Paris Olympics 2024: भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने फाइनल में एंट्री करते हुए एक मेडल पक्का कर दिया है। विनेश फोगाट 50 किलोग्राम वजन की श्रेणी के फाइनल में पहुंच गई हैं। ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार भारत की महिला पहलवान फाइनल में पहुंची है। उन्होंने फाइनल में एंट्री करते हुए एक मेडल पक्का कर दिया है। अब कम से कम सिल्वर को जीतेंगी। इसके अलावा वह बुधवार रात 10 बजे के बाद स्वर्ण के लिए दांव लगाएंगी। फाइनल में विनेश फोगाट की टक्कर अमेरिका की पहलवान सारा से होगी।
आज विनेश ने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। विनेश ने शुरू ही आक्रामक खेलकर मुकाबले में जीत हासिल की। सेमीफाइनल में विनेश ने क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 हराया। अपनी कैटेगरी के पहले मैच में उनका सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था, जिसमें विनेश ने सुसाकी को 3-2 से हराया।
वर्ल्ड चैंपियन को उसी के पैंतरे से पटका
प्री-क्वार्टर फाइनल में विनेश ने जापान की ओलिंपिक पदक विजेता और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया। सुसाकी चार बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं और टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट हैं। सुसाकी ने अपने सभी 82 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे। लेकिन, विनेश ने सुसाकी को उन्हीं के पैंतरे से मात दी। सुसाकी पहलवानी के टेक-डाउन पैंतरे की स्पेशलिस्ट हैं। सुसाकी ने विनेश के खिलाफ भी इसी का इस्तेमाल किया। लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया, क्योंकि विनेश ने भी इसी पैंतरे का इस्तेमाल कर लीड ले ली और जीत हासिल की।
#WATCH | Mahavir Phogat says, "…We are absolutely confident this time. I am very confident that Vinesh will fulfil my dream of a gold medal…"#Paris2024 https://t.co/44e34zTPwz pic.twitter.com/zmygdyWhTE
— ANI (@ANI) August 6, 2024
जीत के बाद जश्न का माहौल
मुकाबले के बाद पिता महावीर फोगाट ने कहा कि इस बार हम पूरी तरह आश्वस्त हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि विनेश मेरा स्वर्ण पदक का सपना पूरा करेगी। विनेश फोगाट के ससुराल में जीत से जश्न का माहौल है। उनके ससुर राजपाल राठी ने बताया कि दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। मुकाबले के दौरान टीवी से नजर नहीं हट रही थी। पहले मुकाबले के दौरान तो अंतिम पांच सेकंड तक धड़कन बड़ी रही। उन्होंने कहा कि मैं विनेश फोगाट को यह सलाह देना चाहूंगा कि वह स्वाभाविक खेल का छोड़े और मुकाबले के अनुरूप रणनीति बनाकर खेले। हम सभी को विनेश से उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन को जारी रखेगी। वह देश को कुश्ती में स्वर्ण दिलाने वाली पहली महिला पहलवान बनेंगी।
#WATCH दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "…अभी हरियाणा से कई गोल्ड मेडल आएंगे।" pic.twitter.com/lja8z5w1jS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2024
कई गोल्ड मेडल जीत कर लाएंगे खिलाड़ी
इधर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा अभी हरियाणा के खिलाड़ी कई गोल्ड मेडल जीत कर लाएंगे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन