Paris Olympics 2024: जानें कैसे 100 ग्राम ज्यादा वजन होने से पदक से चूक गईं विनेश फोगाट, कल क्या-क्या हुआ
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Paris Olympics 2024: मंगलवार की रात को जब 140 करोड़ भारतीय इस उम्मीद में सोए थे कि भारत की सबसे बड़ी महिला पहलवान विनेश फोगाट बुधवार को देश को स्वर्णिम खुशी देंगी, तब वह रस्सी कूद, साइकिलिंग और सोना बाथ के सहारे अपना वजन कम करने में जुटी थीं। उनका खून भी निकाला गया लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, विनेश का पसीना निकलना बंद हो गया, वह पूरी तरह से डिहाइड्रेट हो गईं, वजन 50.1 किग्रा पर अटक गया। उनके पास मौजूद फिजियो और मुख्य कोच के हाथ पांव फूल गए। बाल काटे गए और कपड़े छोटे किए गए क्योंकि अगर वजन और कम करने का प्रयास किया जाता तो विनेश की जान को भी खतरा हो सकता था लेकिन भाग्य और नियमों ने 100 ग्राम का ऐसा धोखा दिया कि स्वर्ण तो छोड़ो रजत भी झोली से फिसल गया।
भारत का एक पदक पक्का लग रहा था
मूलत: 53 किग्रा भार वर्ग में कुश्ती लड़ने वाली विनेश को इस वर्ग में अंतिम पंघाल के क्वालीफाई करने के कारण 50 किग्रा भार वर्ग में उतरना पड़ा। उन्होंने मंगलवार को पेरिस में पहले दौर में विश्व की नंबर वन व गत ओलिंपिक चैंपियन जापान की यूई सुसाकी और क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओसाना लिवाक को हराकर तहलका मचा दिया। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की पैन अमेरिकन चैंपियन लोपेज गजमैन को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वह ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं। सभी भारतीयों को लग रहा था कि अब तो भारत का एक पदक पक्का हो गया तो बुधवार की सुबह भार कराते समय विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। छह अगस्त को पहली बाउट से पहले विनेश का वजन 49.9 किलोग्राम था। सेमीफाइनल के बाद विनेश ने एनर्जी ड्रिंक ली और भोजन किया तो उनका वजन 52.7 किलोग्राम हो गया। उन्होंने मंगलवार की पूरी रात वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन बुधवार को वजन देने के समय उनका भार 50.1 किग्रा पाया गया। भारतीय दल ने वजन कम करने के लिए थोड़ा और समय देने की विनती की, लेकिन कोई राहत नहीं मिली।
लोकसभा में भी गूंजा मामला
देशभर में निराशा और साजिश की आशंका के बीच विनेश को अयोग्य घोषित करने का मुद्दा लोकसभा में भी गूंजा। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि इस मामले में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय ओलिंपिक संघ (आइओए) की अध्यक्ष पीटी ऊषा से बात की है और जरूरी कार्रवाई करने को कहा है। इसके बाद आइओए अध्यक्ष ने इस निर्णय के विरुद्ध कुश्ती की वैश्विक संस्था युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) से अपील की, लेकिन वैश्विक संस्था ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता है। बाद में विनेश ने खेल पांचाट में संयुक्त रूप से रजत पदक देने की अपील की, जिस पर गुरुवार को निर्णय आ सकता है। अगर निर्णय पक्ष में आया तो विनेश को संयुक्त रूप से रजत पदक दिया जाएगा।
हरसंभव प्रयास किया गया
भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर दिनशा पादरीवाला ने बताया कि विनेश का वजन कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया। यहां तक की उनके बाल काटे गए और कपड़ों को भी छोटा किया गया लेकिन इसके बावजूद उनका वजन 50 किग्रा तक नहीं पहुंच पाया। उन्होंने 12 घंटे पानी नहीं पिया था। डिहाइड्रेशन की वजह से उन्हें खेल गांव के पाली क्लीनिक में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि शाम तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अब क्यूबा की पहलवान लोपेज गजमैन को फाइनल में अमेरिका की सारा एन. से खेलने का अवसर मिलेगा, जिन्हें सेमीफाइनल में विनेश ने हराया था। विनेश भले ही पदक नहीं जीत पाई हों लेकिन उनका स्वागत चैंपियन की तरह करना चाहिए।
जानें क्या है नियम
यूडब्ल्यूडब्ल्यू के नियम के अनुसार, ओलिंपिक में दो बार वजन लिया जाता है। एक बार शुरुआती बाउट से पहले और दूसरा पदक की बाउट से पहले। अगर कोई खिलाड़ी पहले और दूसरी बार वजन कराने के समय उपस्थित नहीं होता या उसका वजन ज्यादा है तो उसे अयोग्य बताकर अंतिम स्थान पर रखा जाता है। उसे कोई रैंक नहीं दी जाती। यही वजह है कि विनेश को अब पदक नहीं मिलेगा।
विनेश ने छह अगस्त को क्या-क्या खाया?
पहली जीत के बाद सबसे पहले विनेश ने जूस पिया, जिससे उनका वजन 300 ग्राम तक बढ़ा। फिर अपनी बाउट से पहले करीबन दो लीटर तरल पदार्थ लिया, जिससे उनके शरीर में पानी की मात्रा कम ना हो और इससे वजन दो किलोग्राम बढ़ा। इसके बाद दिनभर शरीर में ऊर्जा के लिए हल्का-फुल्का खाना खाया, जिससे 700 ग्राम वजन और बढ़ गया। दिन के आखिरी तक विनेश फोगाट का वजन 52.7 किलो था।
कोच से बोलीं विनेश, ये खेल का हिस्सा
विनेश फोगाट ने बुधवार को 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भारतीय कोच से कहा, ‘यह खेल का हिस्सा है।’ महिलाओं के राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र दहिया और मंजीत रानी ने इस पहलवान से मुलाकात की। दहिया ने बताया, इस खबर से कुश्ती दल में हड़कंप मच गया। लड़कियां बहुत उदास थीं। हमने विनेश से मुलाकात की और उसे सांत्वना देने की कोशिश की। वह हिम्मतवाली है। उसने हमसे कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पदक जीतने से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है’।
जानें किसने क्या कहा
आप चैंपियनों में चैंपियन हो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हो। आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिये प्रेरणास्रोत हो। आज के झटके से दुख पहुंचा है। काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं। लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी। मजबूती से वापसी करो। हम सभी आपके साथ हैं।’
देश को गौरवान्वित किया है विनेश
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा। विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।
नियम का सम्मान करना होगा
यूडब्ल्यूडब्ल्यू के अध्यक्ष नेनाद लालोविक ने कहा कि ‘नियम से ऊपर कोई नहीं है। विनेश के साथ जो हुआ उसका मुझे दुख है, भले ही वजन थोड़ा ही ज्यादा था लेकिन हमें नियम का सम्मान करना होगा। अब कुछ नहीं किया जा सकता।’
बहुत ही चौंकाने वाला है फैसला
आइओए की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा कि विनेश को अयोग्य घोषित किया जाना बहुत ही चौंकाने वाला है। मैंने उनसे खेल गांव के पाली क्लीनिक में मुलाकात की है। आइओए, भारत सरकार व पूरा देश उनके साथ है। हम विनेश को हर तरह से भावनात्मक और मेडिकल सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन