Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा पहले ही थ्रो में फाइनल में पहुंचे, विनेश फोगाट ने ओलिंपिक चैंपियन को चित किया

पेरिस, एजेंसी। हरियाणा के नीरज चोपड़ा मंगलवार को पेरिस ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल मैच में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वालिफिकेशन मैच में पहला थ्रो 89.34 मीटर दूर फेंका। अब उनका 8 अगस्त को फाइनल मैच होगा। उनके मैच जीतते ही पानीपत के उनके घर में जश्न शुरू हो गया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी जेवल‍िन थ्रो के फाइनल में क्वाल‍िफाई कर ल‍िया है। अरशद ने क्वाल‍िफाइंग के ल‍िए तय 84 मीटर मार्क से भी ज्यादा दूर भाला फेंका। उन्होंने 86.59 दूर भाला फेंक क्वाल‍िफाई क‍िया। जेवल‍िन थ्रो में 80.73 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ किशोर जेना ग्रुप ए में 9वें स्थान (16 में से) पर रहे।

विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में पहुंची

इससे पहले हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट प्री-क्वार्टर फाइनल मैच जीत गईं हैं। उन्होंने महिला 50 kg के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को हराया। विनेश का आज ही क्वार्टर फाइनल मैच होगा। 2020 टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। यह विनेश का पहला मैच था और उसी मे उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच जीतने के बाद विनेश भावुक हो गईं। विनेश 0-2 से पीछे चल रही थीं।

नीरज का यह इस सीजन का बेस्ट थ्रो

नीरज चोपड़ा ने जेवल‍िन थ्रो में कमाल कर द‍िखाया है। उन्होंने पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका। इसके साथ उन्होंने फाइनल के ल‍िए क्वाल‍िफाई कर ल‍िया है। नीरज का यह इस सीजन का बेस्ट थ्रो है। इससे पूर्व नीरज ने साल 2024 में नीरज ने 88.36 मीटर दूर भाला फेंका था। टोक्यो ओलंप‍िक में थ्रो 87.58 दूरी पर फेंका था, ज‍िसकी बदौलत उनको गोल्ड मेडल म‍िला था। कुल म‍िलाकर नीरज ने अपने इस र‍िकॉर्ड को पीछे छोड़ द‍िया।

महाबीर फोगाट बोले, विनेश काउंटर वाले दांव से पछाड़ने में सक्षम

द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने कहा कि मेहनत के बूते विनेश ने वजन कम कर इस बार 50 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का दिल जीतेगी। विनेश की मेहनत पर पूरा भरोसा है। विनेश को मेडल जीतने के लिए ही कुश्ती के गुर सिखाए हैं। टेकल कर काउंटर वाले दांव को लेकर विनेश पर विश्वास है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed