Paris Olympics 2024: खुद विनेश ने वजन कम करने को माना था चुनौती, मूल वजन से कम में खेल रही थीं फोगाट

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Paris Olympics 2024: ‘मुझे अपने वजन को बेहतर तरीके से मैनेज करना होगा। मैंने इतने लंबे समय के बाद अपने वजन को कम कर 50 किलोग्राम तक किया है इसलिए मैं इसे जितना संभव हो उतना बनाए रखने की कोशिश करूंगी।’ इस वर्ष अप्रैल में किर्गिस्तान के बिश्केक में हुई विश्व चैंपियनशिप में जब विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वर्ग के लिए ओलिंपिक कोटा प्राप्त किया था, तब यह बात खुद उन्होंने स्वीकार की थी।

ज्यादा वजन कम करना बना चुनौती

हरियाणा की 29 वर्षीय पहलवान विनेश ने कहा था कि मेरी मांसपेशियां मजबूत हैं, इससे मेरा वजन जल्दी बढ़ जाता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितनी फिट हूं, फिर भी मेरा वजन बढ़ता है। मैं सिर्फ अपना वजन नियंत्रित करना चाहती हूं। मेरे पास चार महीने बचे हैं और हर दिन बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने वजन में बदलाव इसलिए किया क्योंकि मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मैंने 50 किग्रा वर्ग में अपने देश के लिए कोटा जीता। मुझे खुशी है कि मैं ओलिंपिक में जा सकती हूं।

दरअसल, विनेश हमेशा ही 53 किलो भार वर्ग में खेलती थीं, लेकिन भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध आंदोलन करने की वजह से विनेश की जगह इस वर्ग में अंतिम पंघाल ने ओलिंपिक कोटा प्राप्त किया था। आंदोलन कर रहे पहलवानों के कहने पर बनाई गई समिति ने विनेश को 50 किलोग्राम भार वर्ग के लिए क्वालीफाई करने का मौका दिया। उन्होंने ये क्वालीफाई भी कर लिया, लेकिन अपने मूल भारवर्ग से कम में खेलने की वजह से उन्हें पहले को अपेक्षा ज्यादा वजन कम करना पड़ा जो एक चुनौती होता है। पहलवान जिस वजन वर्ग में खेलते हैं उसमें भी एक दिन पहले भी काफी वजन कम करते हैं। विनेश तो मूल वजन से कम में खेल रही थीं इसलिए उन्हें ज्यादा दिक्कत हुई।

यह भी पढ़ें: ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित होने के बाद व‍िनेश फोगाट हुईं बेहोश, अस्पताल में भर्ती, पीएम मोदी ने ल‍िखा आप चैम्प‍ियन हैं

पाली क्लीनिक में भर्ती कराना पड़ा

पेरिस ओलिंपिक में मंगलवार को एक दिन में तीन बाउट लड़ने के बाद विनेश का वजन बढ़ा तो उनके कोच व सहयोगी स्टाफ इसे कम करने में जुट गए। सेमीफाइनल बाउट जीतने के तुरंत बाद वह खेल गांव में अपने कोच के साथ रस्सी कूदते नजर आई थीं। विनेश को कम मात्रा में डाइट और पानी दिया जा रहा था। हालांकि इसके बावजूद विनेश फोगाट का वजन तो कम नहीं हुआ, लेकिन उनके शरीर में पानी की कमी हो गई, जिसके बाद उन्हें खेल गांव में ही बने पाली क्लीनिक में भर्ती कराना पड़ा गया।

रातभर वजन कम करने का प्रयास किया गया : डा. पारदीवाला

 

पेरिस ओलिंपिक में विनेश फोगाट को बढ़े वजन के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनशा पारदीवाला ने बताया कि मंगलवार को तीन बाउट लड़ने के बाद विनेश का वजन तेजी से बढ़ा, जिसके बाद मेडिकल टीम ने विनेश का वजन कम करने के लिए पूरा प्रयास किया है। वजन कम करने में खुराक, पानी व अन्य चीजों का ध्यान रखना पड़ा है। इसके अलावा एथलीट को पसीना भी निकालना होता है।

पारदीवाला के अनुसार, विनेश के तीन बाउट थे, इसलिए उनको डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए कुछ मात्रा में पानी देना पड़ा। हालांकि देखने में आया कि, बाउट के बाद विनेश का वजन सामान्य से अधिक बढ़ रहा था। इसके लिए कोच ने विनेश पर सामान्य प्रक्रिया शुरू की, और उन्हें पूरा भरोसा था कि रात के बाद विनेश का वजन नियंत्रण में आ जाएगा। हमने विनेश का वजन कम करने के लिए सब उपाए किए।

यहां तक कि विनेश के बाल भी काटे, उनके कपड़ों को भी छोटा किया गया। लेकिन इन सब प्रयासों के बाद बाद भी वजन कम नहीं हो पाया। फिलहाल विनेश को स्थानीय ओलिंपिक पालीक्लीनिक में तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं। उनके सभी स्थिति सामान्य हैं। उन्होंने पीटी ऊषा से भी बात की है। वह शारीरिक तौर पर बिल्कुल सामान्य हैं, लेकिन तीसरे ओलंपिक में भी मेडल नहीं जीत पाने का मानसिक कष्ट है।

यह भी पढ़ें- ओलिंपिक में पहली बार महिला पहलवान फाइनल में पहुंचीं, विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमैन को हराया

विनेश के सहयोगी स्टाफ पर कार्रवाई हो : डब्ल्यूएफआइ

 

पेरिस : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) के अध्यक्ष संजय सिंह ने बुधवार को विनेश के पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने के बाद उनके साथ जुड़े सहयोगी स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि फाइनल से पहले वजन को दायरे में नहीं रखने की गलती स्वीकार्य नहीं है। यह विनेश फोगाट की गलती नहीं है। वह शानदार प्रदर्शन कर रही थी। कोच, सहयोगी स्टाफ, फिजियो और पोषण विशेषज्ञों को पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्हें हर समय उस पर ध्यान देना चाहिए था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा कुछ नहीं हो। यह कैसे हुआ और वह कैसे वजन सीमा से अधिक हो गया इसकी जांच होनी चाहिए। मैं भारत सरकार से सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।’

विनेश फोगाट का सहयोगी स्टॉफ

1. वोलर अकोस, कोच

 

2. वेन पैट्रिक लोम्बार्ड, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग विशेषज्ञ

3. अश्विनी जीवन पाटिल, फिजियोथेरेपिस्ट

 

4. मयंक सिंह गरिया, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग विशेषज्ञ

 

5. शुभम और अरविंद, स्पारिंग पार्टनर

विनेश को 25 लाख का नकद पुरस्कार देगी एलपीयू

जालंधर : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने अपनी छात्रा विनेश फोगाट के लिए 25 लाख के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। राज्यसभा सदस्य व यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. अशोक मित्तल ने कहा कि विनेश अभी भी पदक विजेता हैं। उनके समर्पण और कौशल को मान्यता मिलनी चाहिए। उन्हें 25 लाख पुरस्कार राशि प्रदान करने पर गर्व है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed