Parliament Budget Session 2024: आदतन हुड़दंग करने वाले लोकतंत्र का चीरहरण करते हैं: पीएम मोदी
नई दिल्ली, BNM News: संसद के बजट सत्र की शुरुआत पर पीएम मोदी ने संसद परिसर में विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने महिला आरक्षण कानून और वित्त मंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि यह नारी शक्ति से साक्षात्कार का पर्व है। उन्होंने कहा कि मैं यह आशा करता हूं कि गत 10 वर्ष में जिसको जो रास्ता सूझा उस प्रकार से संसद में सबने अपना अपना कार्य किया।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिनको आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है, जो आदतन लोकत्रांतिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं। ऐसे सभी माननीय सांसद आज जब आखिरी सत्र में मिल रहे हैं तो आत्मनिरीक्षण करेंगे। किसी को याद नहीं होगा, किसी को नाम भी नहीं पता होगा जिसने हो हल्ला किया होगा। आलोचना तीखी से तीखी क्यों ना हो लेकिन जितने सदन में उत्तम विचारों से लाभान्वित किया होगा उनको बहुत बड़ा वर्ग याद करता होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब चुनाव का समय निकट होता है तब पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है, हम भी उसी परंपरा का पालन करते हुए नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट आएंगे। इस बार दिशा-निर्देशक बातें लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल हम सबके सामने बजट पेश करने वाली हैं। मुझे विश्वास है कि देश नित्य प्रगति की नई-नई ऊंचाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ रहा है।
#WATCH | Budget session | PM Narendra Modi says, "This time, Finance Minister of the country, Nirmala Sitharaman will present the budget with 'disha-nirdeshak baatein'. I am of the firm belief that the country is going ahead by crossing new heights of progress every day.… pic.twitter.com/p4slNGFvSu
— ANI (@ANI) January 31, 2024
नारी शक्ति से साक्षात्कार का पर्व
बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था उसके आखिर में इस संसद ने एक बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया था, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम था। उसके बाद 26 जनवरी को भी हमने देखा किस प्रकार से देश ने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य-शौर्य को अनुभव किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है तब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट, एक प्रकार से नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है।
हंगामा करने वाले आत्मनिरीक्षण करें
बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा, मैं आशा करता हूं कि गत 10 वर्ष में जिसको जो रास्ता सुझा उस प्रकार से संसद में सब ने अपना अपना कार्य किया। जिनको आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है। जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी सांसद आत्मनिरीक्षण करें कि 10 साल में उन्होंने जो किया, अपने संसदीय क्षेत्र में भी 100 लोगों से पूछ लें किसी को याद नहीं होगा। किसी को नाम भी पता नहीं होगा…लेकिन जिसने सदन में उत्तम विचारों से संसद को लाभान्वित किया होगा, उन्हें एक बहुत बड़ा वर्ग आज भी याद करता होगा, इसकी सराहना करते होंगे।
यह भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ने देश को एक सूत्र में बांधा, मन की बात में बोले पीएम मोदी
यह भी पढ़ेंः ऐसा माहौल चाहते हैं कि दुनियाभर के लोग भारत में घर जैसा महसूस करें : मोदी
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन