Parliament Winter Session: निलंबित सांसद कक्ष में नहीं कर सकेंगे प्रवेश, उपराष्ट्रपति की नकल उतारने वाले टीएमसी सासंद पर FIR दर्ज

नई दिल्ली, एजेंसी: Parliament Winter Session 2023 News in Hindi : संसद से निष्कासित सांसदों पर अब संसद में दाखिल होने पर रोक लग गई है। मंगलवार (19 दिसंबर) देर रात लोकसभा सचिवालय ने सर्कुलर जारी करके इन सांसदों के पार्लियामेंट चैम्बर, लॉबी और गैलरी में आने पर बैन लगा दिया है। वहीं, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने वाले TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ दिल्ली के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को 13वां दिन है। संसद सुरक्षा चूक मामले और सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का हंगामा आज भी जारी रह सकता है। 13 दिसंबर को संसद में हुई घुसपैठ के मामले पर विपक्ष गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहा है। हंगामे के कारण 19 दिसंबर तक विपक्ष के 141 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं। इनमें 107 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं।

धनखड़ ने कहा, मैं अपना कर्तव्य निभा रहा हूं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘X’ पर पोस्‍ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टेलीफोन आया था। उन्होंने कुछ सांसदों की घृणित नौटंकी पर बहुत दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें 20 साल से इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन यह भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ हो सकता है और वह भी संसद में, दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने उनसे कहा कि प्रधानमंत्री, कुछ लोगों की हरकतें मुझे रोक नहीं पाएंगी अपना कर्तव्य निभा रहा हूं और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को कायम रख रहा हूं।

धनखड़ की मिमिक्री करने वाले TMC MP के खिलाफ पुलिस में शिकायत

तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ एक वकील ने दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। बनर्जी ने कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों की मौजूदगी में संसद में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल की थी।

TMC सांसद ने धनखड़ की नकल उतारी

सांसदों के निलंबन पर जब विपक्ष विरोध जता रहा था तब TMC सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारते देखे गए। इस दौरान राहुल गांधी मोबाइल से विडियो बनाते नजर आए। राज्यसभा में धनखड़ ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि असंसदीय आचरण अस्वीकार्य है।

संसद के दोनों सत्रों में आज क्या-क्या होगा

संसद से सस्पेंड हुए सांसदों में सबसे ज्यादा 57 कांग्रेस के हैं। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने आज मीटिंग बुलाई है। निलंबन के बाद सदन में विपक्ष की संख्या एक-तिहाई रह गई है। आज की कार्यवाही में लोकसभा में 102 और राज्यसभा में 94 सांसद भाग लेंगे।

You may have missed