उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख जताया, कही यह बात

 

नई दिल्ली, एजेंसी। संसद की कार्यवाही से अब तक 141 विपक्षी सासंदों का निलंबन हो चुका है। इस बारे में दोनों पक्ष एक दूसरे पर वार- पलटवार कर रहे हैं। इस दौरान मंगलवार को तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद के प्रवेश द्वार पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाते हुए नकल उतारी। इस दौरान कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उनका वीडियो बनाते दिखे। तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा सभापति की नकल उतारने पर जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई और इसे सदन का अपमान बताया। इस बारे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया।

इसे भी पढ़ें: TMC सांसद ने सभापति का नकल उतार कर उड़ाया मजाक, VIDEO बनाते दिखे राहुल गांधी, नाराज हो गए VP जगदीप धनखड़

सांसद की अभिव्यक्ति की गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया कि जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई। निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति की गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए। यह संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Parliament Winter Session: निलंबित सांसद कक्ष में नहीं कर सकेंगे प्रवेश, उपराष्ट्रपति की नकल उतारने वाले टीएमसी सासंद पर FIR दर्ज

मैं अपने दिल की गहराई से उन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बीच बातचीत हुई। इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टेलीफोन आया। उन्होंने कुछ सांसदों की कल संसद परिसर में घृणित नौटंकी पर बहुत दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन यह तथ्य कि भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में, ऐसा हो सकता है, दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने उनसे कहा- प्रधानमंत्री, कुछ लोगों की हरकतें मुझे रोक नहीं पाएंगी। मैं अपना कर्तव्य निभा रहा हूं और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को कायम रख रहा हूं। मैं अपने दिल की गहराई से उन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं। कोई भी अपमान मेरा रास्ता नहीं बदल सकता।’

 

 

You may have missed