यात्री ने टायलेट में फंसकर बिताया मुंबई से बेंगलुरु का हवाई सफर, जानें क्या थी वजह
बेंगलुरु, एजेंसी : स्पाइस जेट एयरलाइंस की मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के टायलेट में एक यात्री ऐसा बुरा फंसा कि पूरा हवाई सफर उसे संकरे टायलेट में ही बिताना पड़ा। टायलेट का दरवाजा खराब होने के कारण अटक गया और विमान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद इंजीनियरों की टीम के हाथों ही खोला जा सका। घरेलू एयरलाइंस ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफी मांगते हुए ‘पुरुष यात्री’ को टिकट का पूरा पैसा रिफंड करने का दावा किया है। डीजीसीए इस मामले पर नजर रखे हुए है।
टायलेट से निकलने के असफल प्रयास में ही बीत गई हवाई यात्रा
16 जनवरी को मुंबई से अपना सफर शुरू करने वाले यात्री को जरा सा भी गुमान नहीं था कि एक बार टायलेट में जाने के बाद वह अपनेआप वापस निकल ही नहीं पाएगा। पूरी एक घंटे की हवाई यात्रा टायलेट से निकलने के असफल प्रयास में ही बीत गई। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि दरवाजे का लाक खराब हो गया था। लेकिन यात्रा के दौरान यात्री को कागज पर नोट लिख-लिखकर चालक दल के सदस्यों की ओर से सहायता दी जाती रही। विमान के लैंड करने के समय भी उन्हें कमोड की सीट बंद करके उस पर सावधानीपूर्वक बैठने को कहा गया।
लोगों ने अपनी शिकायतों का पिटारा खोला
विमान के लैंड होने के बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट के इंजीनियर ने टायलेट के दरवाजे को खोलने में कामयाबी पाई। बदहवास हालत में यात्री के बाहर आते ही उन्हें चिकित्सकीय सहायता भी दी गई। एयरलाइंस ने यात्री के नाम और अन्य ब्योरे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
इंटरनेट मीडिया पर इस खबर के सामने आते ही लोगों ने अपनी शिकायतों का पिटारा खोल दिया। कई यात्रियों ने बताया कि स्पाइस जेट ने उनकी फ्लाइटें देर से चलने के बावजूद उन्हें रिफंड नहीं मिला। डिजाइनर शिवि पाल ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि वाराणसी से उनकी 27 दिसंबर, 2023 को कैंसिल हुई फ्लाइट का रिफंड अभी तक मिलना बाकी है। उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को इंडिगो की एक फ्लाइट दस घंटे लेट चलने से नाराज एक यात्री ने विमान में को-पायलट को घूंसा मार दिया था।